breaking news तकनीक

52MP, 5 कैमरा और 10GB RAM फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होंगे ये 5 स्मार्टफोन्स

स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर पर देने से पहले इन बातों को जरुर जाने

साल 2018 में अब तक कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं। इनमें Huawei P20 Pro Samsung, Samsung Galaxy S9 Plus और Samsung Galaxy S9 Note जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। लेकिन स्मार्टफोन्स कंपनियों के सरप्राइज अभी बाकि हैं। हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बार में बताने जा रहे हैं, जो इस साल लॉन्च होंगे। इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स को लेकर कई अफवाहें और रिपोर्ट्स सामने आ रहे हैं। ऐसे में जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।

उम्मीद की जा रही है कि चाइनीज निर्माता कंपनी अपने इस फोन के इस महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुकाबिक फोन में 6.4 इंच का फुल स्क्रीन 4K OLED डिस्प्ले होगा। इसके साथ फोन के ऊपरी हिस्से में waterdrop नॉच लगा होगा। फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, अल्ट्रा स्लिम बेजल्स के साथ वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुकाबिक यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन बन सकता है जिसमें 10GB का रैम लगा होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 9 इस साल सितंबर महीने में लॉन्च हो सकता है। इस साल मोबाइल वर्ड्व कांग्रेस में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया के कई स्मार्टफोन्स को पेश किया था इनमें Nokia 8 Sirocco भी शामिल था। खबरों की मानें तो 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच Nokia 9 लॉन्च हो सकता है। बात करें इसके फीचर्स की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6 इंच का QHD डिस्प्ले होगा। फोन में 8GB की रैम दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 5 कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन होगा, जिसमें दुनिया का पहला 52 मेगापिक्सल का 5X ऑप्टिकल जूम लेंस दिया जाएगा।

 

इस साल गूगल अपने Google Pixel के थर्ड जनरेशन स्मार्टफोन को पेश करेगा। गूगल अपने पिक्सल फ्लैगशिप स्मार्टफोन को हर साल अक्टूबर महीने में लॉन्च करता है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार गूगल अपने Pixel 3 और Pixel 3 XL को सितंबर महीने में लॉन्च कर सकता है। Google Pixel 3 में 5.4 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। वहीं, Google Pixel 3 XL में 6.2 इंच का नॉच डिस्प्ले होगा, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19:9 हो सकता है। दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 845 SoC का प्रोसेसर दिया जा सकता है। दोनों ही फोन Android 9 Pie पर काम करेंगे। फोन में ट्रिपल कैमरा या फिर ड्यूल सेटअप दिया जा सकता है।

 

एप्पल इस साल सितंबर महीने में अपने आईफोन्स को लॉन्च कर सकता है। ये आईफोन्स देखने में iPhone X की तरह होंगे। हालांकि इनके नामों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। रिपोर्टेस के मुकाबिक iPhone 8 और iPhone 8 Plus के सक्सेसर का नाम 2018 iPhone हो सकता है। वहीं iPhone X के सक्सेसर को iPhone 9, iPhone 9 Plus और iPhone XI के नाम से पेश किया जा सकता है। दो आईफोन्स में 5.8 इंच और 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। वहीं, तीसरा वेरियंट सस्ती कीमत के साथ पेश हो सकता है, जिसमें 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले होगा।

चीन की निर्माता कंपनी शाओमी अपने Mi MIX 3 को इस साल सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्टेस के मुताबिक फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन वायरलेस चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा। अफवाहों की मानें तो फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *