ख़बर

फेसबुक पर केरल के बाढ़ पीड़ितों की सैनिटेशन की समस्या को लेकर मज़ाक बनाने की वजह से कंपनी ने उन्हें निकाल दिया

पीड़ितों के बारे में सोशल मीडिया पर मज़ाकिया पोस्ट डालना एक शख्स को महंगा पड़ गया. उसे नौकरी से निकाल दिया गया है. केरल के राहुल चेरू पलयट्टु, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल की ओमान शाखा में कैशियर के रूप में नौकरी करते थे. खलीज टाइम्स के मुताबिक, फेसबुक पर राहुल द्वारा केरल के बाढ़ पीड़ितों की सैनिटेशन की समस्या को लेकर मज़ाक बनाने की वजह से कंपनी ने उन्हें निकाल दिया.पलयट्टू को भेजे गए पत्र में लिखा गया है, ‘आपको सूचना दी जाती है कि सोशल मीडिया पर आपके द्वारा की गई असंवेदनशील टिप्पणी की वजह से आपकी सेवाएं समाप्त की जाती हैं.’

इसके बाद पलयट्टू ने अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगी और कहा, ‘जब मैंने ऐसा किया तो मैं नशे की हालत में था. उस वक्त मुझे अंदाज़ा नहीं था कि मैं कितनी बड़ी गलती कर रहा हूं.’


कंपनी के चीफ कम्युनिकेशन ऑफीसर ने कहा, ‘हमने कार्रवाई करके ऐसे मुद्दों पर अपनी स्थिति को स्पष्ट कर दिया है.’

केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण अब तक लगभग 370 लोगों की जानें जा चुकी हैं.  केरल में करीब सौ वर्षों में आई सबसे भीषण बाढ़ के कारण आठ अगस्त से अब तक 210 लोगों की जान जा चुकी है और 29 मई को राज्य में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आने के बाद से अब तब करीब 400 लोगों की जान जा चुकी है. बारिश के कारण 80 से ज्यादा बांधों को खोलना पड़ा जिससे बाढ़ आ गई जबकि बारिश से भूस्खलन भी हुआ. बुरी तरह प्रभावित जिलों में इडुक्की, मलप्पुरम और त्रिशूर शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *