breaking news लाइफस्टाइल

कंसीलर को इन तरीकों से भी कर सकती हैं इस्तेमाल

makeup

मेकअप किट में शामिल कंसीलर आपके चेहरे के कई तरह के फ्लॉज को कवर करता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कंसीलर के कुछ और यूज के बारे में…

1. आंखों के नीच कंसीलर नाक तक की लंबाई में लगाएं ना कि सिर्फ आंखों के नीचे।

2. लिपस्टिक लगाने से पहले होठों के आउटर एजेस पर लगाएं। इससे आपकी लिपिस्टिक कभी फैलेगी नहीं।

3. आईब्रो एक आउटर ऐज के ऊपर और नीचे अपनी स्किन टोन से एक शेड लाइट कंसीलर लगाने से ब्रोज उभर कर दिखेंगी।

4. फ्रेश लुक के लिए आई मेकअप करने से पहले कंसीलर को इस तरह से तीन सेक्शंस में लगाएं।

इससे मेकअप फ्रेश दिखेगा।

5. आइलाइनर लगाते वक्त अगर वो फैल जाए तो एक एंगल्ड ब्रश पर कंसीलर लेते हुए उसे ठीक किया जा सकता है।

6. अपनी आईलिड्स पर कंसीलर प्राइमर के तौर पर लगाएं। इससे आपको आईशैडो फैलेगा नहीं और क्रीज पर भी नहीं ठहरेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *