Covelong Point surf, Music & Yoga festival, जो हर साल तमिलनाडु के कोवलम में मनाया जाता है। जिसे इंडिया का सर्फिंग विलेज कहा जाता है और जो साउथ इंडिया सर्फिंग कल्चर का बहुत बड़ा हब भी है। 17 अगस्त से शुरू हुआ ये फेस्टिवल 19 अगस्त तक चलेगा। 3 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में देश-विदेश से सर्फिंग के एक्सपर्ट्स परफॉर्म करने आते हैं। और इस बार लगभग 170 देशों से सर्फिंग एक्सपर्ट्स हिस्सा लें रहे हैं।
फेस्टिवल में इसके अलावा म्यूज़िक और योगा के भी कई प्रोग्राम्स और वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाता है। एक तरह से कहा जाए तो ये सर्फिंग, योगा और कला के जानकारों के लिए बहुत ही बड़ा मंच होता है। और दूसरी ही ओर कोवलम की लोकल कम्यूनिटी को भी बढ़ावा देने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है। यहां फेस्टिवल के दौरान अलग ही रौनक देखने को मिलती है। आसपास के होटल्स और होमस्टे खचाखच भरे रहते हैं। यहां लगने वाले लोकल मार्केट्स और फूड स्टॉल में शॉपिंग से लेकर खाने हर एक चीज़ का मजा ले सकते हैं।
सर्फिंग के अलावा यहां योगा एक्सपर्ट्स भी अपनी कला का प्रदर्शन करने आते हैं। और तो और रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैम्पोलाइन जंप्स जैसे कई एडवेंचर स्पोर्ट्स भी इसमें शामिल हैं।