Xiaomi Mi 8 का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 33,500 रुपये है। इससे पहले इस फोन का Explorer Edition लॉन्च किया गया था जिसके साथ भी 8 जीबी रैम दी गई थी इसकी कीमत 3699 चीनी युआन यानी करीब 37,600 रुपये है। भारतीय मार्केट में इस फोन की सीधी टक्कर वनप्लस 6 से होगी।
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की चीन में कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 33,500 रुपये है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com से खरीदा जा सकेगा। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
इस फोन के नए वेरिएंट में 8 जीबी रैम के अलावा सभी फीचर्स पहले जैसे हैं। फोन में 6.21 इंच का डिस्प्ले और 18:7:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। शाओमी ने सैमसंग द्वारा निर्मित सुपर AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। ये कंपनी द्वारा लिया गया एक अच्छा कदम है। आस्पेक्ट रेश्यो से पता चलता है की मी 8 में डिस्प्ले के टॉप पर Notch दिया गया है। Notch में इंफ्रारेड फेस अनलॉक के लिए कई सेंसर्स हैं। मी 8 के Notch पर 20MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, प्रोक्सिमिटी सेंसर, इयरपीस, इंफ्रारेड लाइटिंग और इंफ्रारेड लेंस दिया गया है। शाओमी का यह पहले स्मार्टफोन है जिसमें एडवांस इंफ्रारेड फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसे एप्पल फेस आईडी टेक्नोलॉजी जितना सुरक्षित माना जाता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस ने An Tu Tu Benchmark पर 307472 स्कोर किया है। स्नैपड्रगन 845 SoC के साथ यह उच्चतम स्कोर है।
Mi 8 के कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर दो 12MP के कैमरे हैं। दोनों कैमरा में 1.4 माइक्रोन-पिक्सल्स, 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस और AI फीचर्स के साथ आते है। Mi 8 में AI आधारित फीचर्स जैसे की AI पोर्ट्रेट, AI सीन डिटेक्शन और स्टूडियो लाइटिंग उपलब्ध हैं। फोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा में 1.8 माइक्रोन-पिक्सल साइज, AI आधारित पोर्ट्रेट ब्यूटी एंड सेल्फी फीचर मौजूद है।
शाओमी ने ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS का एक अन्य दिलचस्प फीचर दिया है। यह फीचर सिग्नल बाध्यता को कम कर देता है। इससे नेविगेशन में सटीकता बढ़ जाती है। वायरलेस चार्जिंग से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फोन लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करेगा।
इस बार कंपनी ने फोन को लार्ज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। फोन का डिस्प्ले साइज 6.28 इंच है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में वनप्लस 6 में 20MP+16MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। ड्यूल कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 480 फ्रेम प्रति सेकंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। फोन 6GB और 8GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध होगा। फ्रंट कैमरा 16MP का है। फोन को पावर देने का काम 3300 mAh की बैटरी करेगी। कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग को ना अपनाकर देश चार्जिंग को ही तवज्जो दी है।