रेलवे यात्री कृप्या ध्यान दें, आज से बदल गया है इन ट्रेनों के खुलने-पहुंचने का समय । सहरसा रेलवे स्टेशन आने वाली और यहां से खुलने वाली गरीब रथ, पुरबिया, कोसी, राज्यरानी एक्सप्रेस, अप-डाउन सहित कई अन्य ट्रेनों के समय में 15 अगस्त से बदलाव कर दिया गया है। आज से ये ट्रेनें अपने नये समय पर चलेंगीं।
सहरसा-अमृतसर गरीब रथ अब दोपहर 2.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन सहरसा सुबह 10.10 बजे की बजाय 11.30 बजे पहुंचेगी। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस अब सुबह 6.40 बजे खुलेगी और पटना से सहरसा दोपहर बाद 4.45 की बजाय 5.15 पहुंचेगी। सहरसा-राजेन्द्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब 12.20 बजे खुलेगी और राजेन्द्र नगर से दोपहर 2.15 की बजाय 2.10 बजे सहरसा पहुंचेगी।
सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस अब दिन के 11.35 बजे, सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण(15529) दोपहर ढाई बजे खुलेगी। अब सहरसा-सियालदह हाटे बाजारे एक्सप्रेस दोपहर 2.15 बजे खुलेगी और सियालदह से दिन के 12.45 बजे सहरसा पहुंचेगी। पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोसी एक्सप्रेस अब सुबह 4.05 पहुंचकर 25 मिनट रुककर 4.30 बजे सहरसा से खुलेगी। हटिया से यह ट्रेन अब रात 9.35 बजे आएगी और रात 10 बजे पूर्णिया कोर्ट के लिए खुलेगी। जयनगर-मनिहारी एक्सप्रेस अब अहले सुबह 4.45 बजे सहरसा से खुलेगी। पाटलिपुत्र से जनहित एक्सप्रेस दोपहर 3.30 बजे पहुंचेगी। अमृतसर से जनसाधारण एक्सप्रेस रात 8.20 बजे पहुंचेगी।