Jenifer Lopez पार्टनर Alex Rodriguez के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं

लाइफस्टाइल

हाल ही में Jenifer Lopez ने अपना 49वां बर्थडे धूमधाम मनाया और अब वो पति Alex Rodriguez के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं। जिसकी फोटोज़ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटोज़ में दोनों ही कैजुअल लुक में हैं। जहां Alex केप्री में नज़र आ रहे हैं वहीं Jenifer बिकनी में। प्राइवेट याट में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने आए इस कपल ने हॉलीडे को और भी एन्जॉय किया अपनी परफॉर्मेंस देकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *