बिहार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने एक और सौगात दी है। गोमो होकर पटना-इस्लामपुर तक जाने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा। पूर्व में 13 जून से जहां हटिया-पटना कोशी एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक कर दिया गया था। वहीं गुरुवार से हटिया-पटना के बीच चलने वाली एक और ट्रेन मगध एक्सप्रेस बनकर इस्लामपुर तक जाएगी। इसकी खासियत यह होगी कि गोमो में स्लिप कोच के तौर पर दो कोच भी जुडे़ंगे। इनमें एक स्लीपर व दूसरा जनरल कोच होगा। इससे गोमो व आसपास के यात्रियों को सफर में सहूलियत होगी। वापसी में दोनों कोच गोमो में अलग हो जाएंगे। ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। वापसी में मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर से 10 अगस्त से चलेगी। इस्लामपुर से पटना होकर हटिया तक जाएगी। हटिया एक्सप्रेस में जो कोच लगेगा उसमें सामान्य श्रेणी के दो तथा एससी के चार कोच होंगे।
हटिया और इस्लामपुर के बीच चलने वाली हटिया एक्सप्रेस अब एक नाम और नंबर के साथ चलेगी। वर्तमान में अलग-अलग नंबर और नाम के साथ परिचालन होता है। इस्लामपुर-पटना के बीच हटिया एक्सप्रेस का नंबर 18695 एवं 18696 है, जबकि पटना-हटिया के बीच चलने वाली हटिया एक्सप्रेस का नंबर 18623 अप तथा 18624 डाउन है। नौ अगस्त से हटिया एक्सप्रेस सीधे हटिया-इस्लामपुर के बीच 18623 अप तथा 18624 डाउन नंबर से चलेगी।
रांची, बोकारो, गोमो व आसपास से यात्रा करने वाले लोग अब सीधे आरक्षण करा सकेंगे। पहले यह सुविधा पटना तक मिलती थी। नंबर अलग होने के कारण तकनीकी समस्या थी।
हटिया-पटना अभी जहां 19 कोच के साथ चलती है, वहीं अब इसमें कुल 22 कोच होंगे। इनमें एसएलआर के दो, जनरल के पांच, स्लीपर के नौ, थर्ड एसी के चार, सेकेंड एसी का एक और फर्स्ट एसी का एक कोच होगा। पहले की तुलना में स्लीपर का एक और थर्ड एसी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।