सीसीएल में काम करने वाले निजी कंपनी के गार्ड मोहन गंझू की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ में लगी है।
बताते हैं कि 21 जून को सीसीएल में कार्यरत निजी कंपनी के गार्ड बोकारो थर्मल अरमो गंझू टोला निवासी मोहन गंझू की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने गहन छानबीन के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपित गार्ड के तौर पर नौकरी करना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने कवायद भी शुरू कर दी थी। बोकारो एसपी कार्तिक एस ने बताया कि मोहन ने गार्ड की भर्ती होते समय अधिकारियों को बताया था कि तीनों आरोपित सीसीएल के वाहनों से डीजल चोरी करते हैं।
यदि यही गार्ड बन गए तो हालात और खराब हो जाएंगे। चोरियों की वारदातों में इजाफा हो जाएगा। जब अधिकारियों को यह बात पता लगी तो तीनों को गार्ड का काम नहीं दिया गया। तीनों इसी बात से मोहन से नाराज थे। अंतत: तीनों ने उसे रास्ते से हटा दिया। इस घटना के बाद से मोहन का परिवार सदमे में हैं। घरवाले रो रोकर बेहाल हैं।