ग्लास बनाने वाली दिग्गज कंपनी गोरिल्ला ने घोषणा की है कि Oppo का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड स्क्रीन होगी। गोरिल्ला ने उस स्मार्टफोन का नाम नहीं बताया है। गोरिल्ला की तरफ से बस इतना कहा गया है कि यह स्मार्टफोन आने वाले कुछ हफ्तों में ही लॉन्च हो जाएगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि Oppo F9 या फिर Oppo R17 गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड पहले स्मार्टफोन हो सकते हैं। कॉर्निंग का कहना है कि गोरिल्ला ग्लास 6 अभी तक का सबसे ज्यादा टिकाऊ ग्लास है। कंपनी का दावा है कि 1 मीटर की ऊंचाई से 15 बार गिरने के बाद भी यह ग्लास नहीं टूटेगा। कंपनी का कहना है कि नया गोरिल्ला ग्लास 6 उसके पिछले वर्जन गोरिल्ला ग्लास 5 के मुकाबले दोगुना बेहतर है।
कॉर्निंग ने इसी साल अप्रैल में 8 देशों में कंज्यूमर सर्वे किया था। जिसमें सामने आया था कि एक यूजर के हाथ से साल भर में औसतन 7 बार फोन गिरते हैं। इनमें से अधिकतर कमर तक की ऊंचाई से ही नीचे गिरे हैं। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर जॉन बेन ने कहा कि यूजर्स के स्मार्टफोन पर ज्यादा डिपेंड होने के कारण स्मार्टफोन गिरने और खराब होने की दर में बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा गया है कि ऑप्टिकल क्लैरिटी, टच सेंसटीविटी, स्क्रैच रेजिस्टेंट, इफीशियंट वायरलेस चार्जिंग और बढ़ी हुई ड्युरेबिलिटी के साथ गोरिल्ला ग्लास 6, नए डिजाइन और ट्रेंड को फॉलो करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि यह ग्लास पुराने ग्लास के जैसे ही स्क्रैच रेजिस्टेंट होगा। इसमें कोई सुधार नहीं किया गया है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास को आज तक 45 से अधिक ब्रांडों द्वारा छह अरब से अधिक डिवाइसों में इस्तेमाल किया गया है।