झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को छठे सिविल सेवा पीटी का दूसरी बार संशोधित रिजल्ट जारी किया गया। इसमें 34,634 परीक्षार्थी सफल हुए। पीटी पास अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की तारीख तय कर दी गई है। अभ्यर्थी 13 अगस्त से 14 सितंबर तक मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। 13 अगस्त से जेपीएससी की वेबसाइट jpsc.gov.inपर फॉर्म मिलेगा। जेपीएससी ने कहा है कि मुख्य परीक्षा की तिथि बाद में घोषित होगी। बताते चलें कि करीब तीन वर्ष पहले जेपीएससी द्वारा छठें सिविल सेवा के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। राज्य सेवा के विभिन्न संवर्ग के 326 पदों पर नियुक्ति होनी है।
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठे सिविल सेवा पीटी का दूसरी बार संशोधित रिजल्ट जारी
