भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दो अच्छी पारियां खेली। पहली पारी में उन्होंने शतक (149) जमाया तो दूसरी पारी में अर्धशतक (51) बनाया। इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है। विराट अब करियर बेस्ट 934 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा। 2011 के बाद पहली बार कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बना है। सात साल पहले सचिन तेंडुलकर नंबर-1 बल्लेबाज बने थे।
विराट साथ ही ऑल टाइम रेटिंग अंकों के मामले में भारत के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुनील गवास्कर (916 अंक) को पीछे छोड़ दिया है। ऑल टाइम रेटिंग अंकों में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (961) पहले और स्टीव स्मिथ (947) दूसरे स्थान पर हैं। विराट अभी 14वें स्थान पर पहुंचे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले विराट के 903 अंक थे। वे शीर्ष पर मौजूद स्मिथ (929) से 26 अंक पीछे थे। स्मिथ इस समय बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। जो रूट का तीसरा स्थान बना हुआ है। इस टेस्ट में नहीं खेले चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर कायम हैं। लोकेश राहुल एक स्थान गिरकर 19वें, अजिंक्या रहाणे तीन स्थान गिरकर 22वें, मुरली विजय एक स्थान गिरकर 25वें स्थान पर खिसक गए हैं।