रांची | अजमेर में चल रहे चार दिवसीय बालक एवं बालिका सीनियर टेनिस क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड टीम ने दोनों ही वर्गों में जीत दर्ज की। बालक वर्ग ने मुंबई को तीन विकेट से हराया। झारखंड के रजनीश ने हैट्रिक विकेट लिया। बालिका वर्ग ने महाराष्ट्र को नौ विकेट से पराजित किया। झारखंड की कप्तान अंशु ने 32 रन बनाए।
झारखण्ड: टेनिस क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की|
