प्रसिद्ध फिल्मकार गौतम घोष ने अपनी नई फिल्म ‘वन डे इन द रेन्स’ के बारे में प्रेस क्लब, रांची में बताया कि फिल्म की कहानी ह्यूमेनिटी पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग पतरातू, नेतरहाट जैसे लोकेशनों पर होंगी। मुंबई की टीम के साथ झारखंड के कलाकार भी काम कर रहे हैं। अभिनेता आदिल हुसैन ने कहा कि यहां के कलाकार और यहां का मौसम बहुत सुंदर है। अभिनेत्री तिलोत्तमा सोम बोलीं कि झारखंड की मिट्टी में जादू है जो स्पेशल फील कराती है। मौके पर फिल्म से जुड़े कई लोग मौजूद रहे। इस फिल्म में आदिल हुसैन, तिलोत्तमा शोम, नीरज कवि और ओंकार दास लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
निर्देशक गौतम घोष : ‘वन डे इन द रेन्स’ के बारे में प्रेस क्लब, फिल्म की शूटिंग पतरातू, नेतरहाट होंगी।
