भारतीय डाक विभाग ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता करा रहा है। उद्देश्य है बच्चों और युवाओं में गुम होती पत्र लेखन कला को फिर से जीवंत करना। थीम रवींद्रनाथ ठाकुर द्वारा रचित आमार देशेर माटी से प्रेरित है। विषय है ‘मेरे देश के नाम खत’। यह प्रतियोगिता राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होनी है। अंतिम तिथि 30 सितंबर है।
पत्र की स्कैन्ड कॉपी माईगव पोर्टल पर 30 सितंबर तक भेज सकते हैं। ओरिजिनल हार्ड कॉपी डाक के जरिए भेजनी है। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल को संबोधित करते हुए अंग्रेजी, हिंदी या स्थानीय भाषा में पत्र लिख सकते हैं। पत्र किसी ए4 आकार के सादे कागज पर लिखा होना चाहिए। पत्र लिफाफा श्रेणी में 1000 और अंतर्देशीय में 500 से अधिक शब्दों में न हों।
ये मिलेगा पुरस्कार : सर्कल स्तर: प्रत्येक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार – 25 हजार रु., द्वितीय पुरस्कार – 10 हजार रु. ,तृतीय पुरस्कार – 5 हजार रु. ,राष्ट्रीय स्तर : प्रत्येक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार – 50 हजार रु.,द्वितीय पुरस्कार – 25 हजार रु. , तृतीय पुरस्कार – 10 हजार रु.