breaking news ख़बर देश

बारिश के वजह से 24 घंटे में उत्तरप्रदेश में 27 लोगों की मौत, आज 17 राज्यों में अलर्ट

उत्तरप्रदेश में भारी बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा बारिश पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हुई। 21 जुलाई तक प्रदेश में 50% पानी गिरा था लेकिन बीते 24 घंटे में 15% बारिश हो गई। मौसम विभाग ने आज 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि आगरा में 5, मैनपुरी 4, मुजफ्फरनगर और कासगंज में 3, मेरठ और बरेली में दो, कानपुर देहात, मथुरा, गाज़ियाबाद, हापुड़, झांसी, जालौन, रायबरेली और जौनपुर एक-एक मौतें हुई। पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में आज भी बारिश हो रही है। बागपत, शामली, बुलंदशहर, ग्रेटर नोएडा समेत गोरखपुर में भी जोरदार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-अस्त हो गया है। वहीं, गंगा, चंबल और सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने 11 जिलों फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, इलाहाबाद, संतकबीरदास नगर, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, रायबरेली और फर्रुखाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *