अभी के समय में अच्छा क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है। इसको सिबिल नाम की संस्था जारी करती है। अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको लोन पाने में मदद करता है। यह तीन डिजिट वाला स्कोर होता है इसकी रेंज 300 से 900 के बीच होती है। यह ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होता है। इसके लिए सिबिल, वित्तीय संस्थाओं से ग्राहक का क्रेडिट डाटा इकट्ठा करती है और उस डाटा के आधार पर क्रेडिट स्कोर निर्धारित होता है अभी तक क्रेडिट रिपोर्ट पाने के लिए आप सिबिल को 500 रुपए देते थे, लेकिन अब आप whatapps पर ही अपना सिबिल स्कोर जान सकते हैं। विशफिन नाम के एक स्टार्टअप ने ‘WhatsApp for Credit Score’ नाम की सर्विस लॉन्च करने के लिए सिबिल के साथ समझौता किया है। इसकी मदद से अब आप whatapps पर फ्री में अपना सिबिल स्कोर पता कर सकते हैं। यहां हम आपको whatapps पर सिबिल स्कोर चेक करने के तरीका बता रहे हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल नम्बर से 8287151151 पर एक मिस्ड कॉल दें। ऐसा करने से आपका नम्बर एक व्हाट्सऐप चैट में ऐड हो जाएगा।
- अब आपसे एक-एक करके मोबाइल नम्बर, आपका नाम, जन्मतिथि और जेंडर एंटर करने को कहा जाएगा।
- इस में आपको अपना PAN नम्बर एंटर करना होगा।
- अब आप अपना रेजिडेंशियल एड्रेस एंटर करना होगा। ये वही एड्रेस होना चाहिए, जो आपने अपने बैंक के साथ साझा किया है।
- इस स्टेप में आपसे आपका वर्तमान शहर, प्रदेश और पिन कोड दर्ज करना होगा।
- सबसे आखिर में आपको अपना ईमेल आईडी एंटर करना होगा।
- इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
- अब आपको इस ओटीपी को भी चैट पर दर्ज करना होगा।
- इतना करने के बाद आप चैट में ही अपना साल भर का सिबिल स्कोर देख सकेंगे
- पूरा प्रोसेस कम्प्लीट होने के बाद आपको ऑटोमैटिकली ग्रुप से निकाल दिया जाएगा, ताकि आपकी डिटेल्स सुरक्षित रहें।