पॉर्न स्टार से बॉवीवुड की स्टार एक्ट्रेस बन चुकीं सनी लियोन आज कल अपनी बायोपिक ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी लियोन की बायोपिक ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया। ट्रेलर में एक साधारण सी लड़की करनजीत कौर से सनी लियोन बनने के सफर को दिखाया गया है।

सनी अब अपनी बायोपिक के प्रमोशन में बिजी हैं और इस दौरान उन्होंने खुद को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। पिछले दिनों सनी ने बताया था कि इस बायोपिक की शूटिंग करना आसान नहीं था क्योंकि हर दिन वह रोती थी। अब सनी ने कुछ नए खुलासे किए हैं। सनी का कहना है कि उनका नाम कई विवादों में घसीटा जाता है क्योंकि वह शायद आसान निशाना हो सकती हैं लेकिन पीड़ित नहीं।

बायोपिक के प्रमोशन के लिए आईं सनी ने कहा- मेरी बायोपिक में लोग करनजीत कौर को देखेंगे क्योंकि करनजीत ही असली हैं। सनी तो केवल एक ब्रांड है जिसे मैंने खुद बनाया है। जिसे लोग किसी गाने, फिल्म या फोटोशूट में देखते हैं। यह केवल एक पर्सनैलिटी है। सनी ने कहा, मैं खुद को विक्टिम नहीं समझती लेकिन हां मैं एक सॉफ्ट टार्गेट हो सकती हूं। मेरा मानना है कि लोगों को अपनी बात कहने का हक है।

ट्रेलर में सनी की पूरी जिंदगी को दिखाया गया है कि कैसे वो एडल्ट स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं। इसमें ये भी दिखाया गया कि आखिर क्यों सनी ने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा।ट्रेलर से सनी के बारे में हमें बहुत सी बातें जानने को मिली हैं जैसे सनी का बचपन का नाम गुग्गु था और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी।

सनी ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ में हिस्सा लिया था और यहीं से उनकी किस्मत ने नया मोड लिया। इस शो के दौरान ही उन्हें फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया। सनी ने ‘जिस्म 2’ से अपना डेब्यू किया। फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ का गाना ‘लैला तेरी’ काफी पापुलर हुआ और इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मांग और बढ़ गई।