दाेनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।
घाटशिला(झारखंड)।एमजीएम थाना क्षेत्र के बूढ़ा-बूढ़ी पहाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हो गया। दाेनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ नक्सली आकाश के दस्ते से हुई थी।
नक्सलियों के जुटे होने की सूचना पर शुरू की कार्रवाई
दरअसल, सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में कुछ नक्सली जुटे हुए हैं और किसी घटना की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जंगल में पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी दौरान जंगल में मौजूद नक्सलियों की सुरक्षाकर्मियों पर नजर पड़ गई।
नक्सली भागने में कामयाब
नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी नक्सलियों पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, मौका देख नक्सली भागने में कामयाब रहे।