रांची : झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब (एनपीए) गये. हालांकि बैंक इस राशि की वसूली की कोशिश में लगा है.
बैंक के 105 ब्रांच में से एक भी ब्रांच ऐसा नहीं है, जिसका कोई कर्ज एनपीए घोषित नहीं हुआ हो. बैंक की 32 शाखाएं ऐसी हैं, जिसमें एक से पांच करोड़ रुपये तक का एनपीए है. वहीं दो शाखाएं ऐसी हैं, जिसमें नौ करोड़ रुपये से अधिक का एनपीए है.सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2018 तक कोऑपरेटिव बैंक का कुल एनपीए 119.42 करोड़ था.
119.42 करोड़ के इस एनपीए में सबसे बड़ा हिस्सा चाईबासा जोन का कुल एनपीए 48.96 करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर पर रांची-गुमला जोन है. इस जोन का एनपीए 27.28 करोड़ये है. तीसरे नंबर पर दुमका जोन का एनपीए 24.18 और चौथे नंबर पर हजारीबाग जोन का एनपीए 18.99 करोड़ है. बैंक के बैलेंस शीट के अनुसार, 31 मार्च 2017 में 9.89 करोड़ का घाटा हुआ था.
सरकार ने बैंक का घाटा पाटने के लिए 146.82 करोड़ का अनुदान दिया था. सरकार द्वारा तैयार एनपीए के आंकड़ों के अनुसार, कोऑपरेटिव बैंक के 20 ब्रांच ऐसे हैं, जिनका एनपीए एक से दो करोड़ और 12 ब्रांच का एनपीए दो से पांच करोड़ है. इसके अलावा चाईबासा ब्रांच का एनपीए 9.91 करोड़ और सरायकेला ब्रांच का एनपीए 9.32 करोड़ है.
इन 20 ब्रांचों का एनपीए एक से दो करोड़ रुपये : मांडर, गुमला, सिसई, सिमडेगा, चतरा, कुजू, सारठ, चाईबासा, चक्रधरपुर, मझगांव, दुमका, चितरा चक्रधरपुर, राजनगर, गोलमुरी, टेलको, हजारीबाग, कोडरमा, भुरकुंडा और कैरो.
इन ब्रांचों का एनपीए दो से पांच करोड़ रुपये : हीनू, बिस्टुपुर, गोलमुरी, देवघर, बहरागोड़ा, मुसाबनी, जादुगोड़ा, चितरपुर, मनोहरपुर, मधुपुर और पालोजोरी़
को-ऑपरेटिव बैंकों के ब्रांचों में एनपीए का ब्योरा (करोड़ में )
ब्रांच राशि
रांची 7.53
जवान भवन 0.10
पंडरा 0.54
धुर्वा 0.19
टाटीसिलवे 0.22
इरबा 0.20
बेड़ो 0.73
सिल्ली 0.13
मांडर 1.25
खूंटी 0.91
तोरपा 0.26
बुंडू 0.68
तमाड़ 0.17
लोहरदगा 0.22
हिनू 2.67
गुमला 1.06
रायडीह 0.47
पालकोट 0.47
चैनपुर 0.18
डुमरिया 0.85
बिशुनपुर 0.20
गढ़वा 0.40
सिसई 1.52
बसिया 0.55
कोडरमा 0.73
सिमडेगा 1.28
ठेठइटांगर 0.55
जलडेगा 0.30
कुरडेग 0.35
बोलवा 0.43
कोलेबिरा 0.69
बानो 0.59
भरनो 0.70
चाईबासा 9.91
झींकपानी 0.61
मझगांव 1.48
जगन्नाथपुर 0.97
नोवामुंडी 0.91
चक्रधरपुर 1.54
सोनुआ 0.35
मनोहरपुर 0.29
सरायकेला 9.32
चांडिल 0.41
राजनगर 1.59
गम्हरिया 0.96
खरसावां 0.31
बिस्टुपुर 3.79
साकची 0.33
गोलमुरी-2 3.04
मानगो 0.43
पटमदा 0.60
बहरागोड़ा 2.83
मुसाबनी 2.17
जादूगोड़ा 2.00
चाकुलिया 0.36
गोलमुरी 1.35
टेल्को 1.03
हजारीबाग 1.63
चतरा 1.19
कोडरमा 1.27
चितरपुर 2.67
विष्णुगढ़ 0.06
रामगढ़ 0.62
भुरकुंडा 1.85
कुजू 1.24
चौपारण 0.57
बरही 0.85
बड़कागांव 0.20
रजरप्पा 0.34
सिमरिया 0.18
हंटरगंज 0.08
चरही 0.25
बोकारो 2.88
गिरिडीह 0.45
बेंगाबाद 1.04
इसरी बाजार 0.32
मिर्जागंज 0.37
राजधनवार 0.51
गांवां 0.20
जैनामोड़ 0.10
दुमका 1.43
राजमहल 0.01
साहेबगंज 0.45
हंसडीहा 0.15
गोड्डा 0.39
ललमटिया 0.16
पाकुड़ 0.43
बरहरवा 0.11
देवघर 4.83
जसीडीह 0.71
मनोहरपुर 2.68
सारठ 1.42
मधुपुर 3.00
पालोजोरी 2.22
चितरा 1.10
कैरो 1.16
जामताड़ा 0.79
करमाटांड़ 0.04
नारायणपुर 0.05
नाला 0.26
कुंडहित 0.07