breaking news बिहार

बिहार में भी मॉब लिंचिंग, हत्यारा समझकर लोगों ने की युवक की पिटाई

नालंदा के बिहार शरीफ में आज सुबह स्थानीय लोग और पुलिस के बीच में भिड़ंत हो गई जिसमें आधा दर्जन पुलिस वाले बुरी तरीके से घायल हो गए. बिहार शरीफ के महलपर मोहल्ले के रहने वाला युवक दिवाकर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसी के बाद ये घटना हुई. जिसमें भीड़ ने एक युवक को हत्यारा समझकर पीट डाला.

दरअसल, दिवाकर नामक युवक शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे अपनी मौसी को रेलवे स्टेशन छोड़ कर वापस घर आ रहा था तभी तकरीबन 9:30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उसे घर के बाहर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली दिवाकर के सिर में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इलाके में गोली चलने की आवाज के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग इधर उधर भागने लगे और इसी क्रम में एक स्थानीय युवक रजनीकांत भी भाग रहा था. तभी आक्रोशित लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों को लगा कि रजनीकांत ने ही दिवाकर की हत्या की है और अब वह मौके से भाग रहा है.

लोगों ने जब रजनीकांत का पीछा करना शुरू किया तो अपनी जान बचाने के लिए वह पास के ही एक घर में जाकर छुप गया. थोड़ी ही देर में इस घर के बाहर में सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और के अंदर घुसकर रजनीकांत की बुरी तरीके से पिटाई की और उसे बाहर लेकर आने लगे.

इसी दौरान पुलिस भी इस घर के बाहर पहुंच गई और किसी तरीके से आक्रोशित लोगों के चंगुल से रजनीकांत को बचाया. घायल अवस्था में रजनीकांत को जब पुलिस ले जा रही थी तो उसी वक्त आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इस हमले में आधा दर्जन पुलिसवाले भी बुरी तरह से घायल हो गए.

बिहार शरीफ टाउन थाना के प्रभारी को भी गंभीर चोटें आई हैं. गुस्साए लोगों ने पुलिस की कई मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया. घायल पुलिस वाले और रजनीकांत का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस फिलहाल दिवाकर के हत्यारों की तलाश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *