breaking news मनोरंजन

1 हफ्ते में ‘संजू’ ने कमाए 200 करोर, 7 दिन में बना डाले ये 9 रिकॉर्ड

 

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ ने 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम कर दी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. 29 जून को रिलीज हुई फिल्म की कमाई का आंकड़ा 202.51 करोड़ पहुंच गया है. फिल्म ने कमाई के मामले में बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पटखनी दे दी है.

 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के 1 हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का शानदार आंकड़ा साझा किया. संजू ने शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़, सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार को 22.10 करोड़, बुधवार को 18.90 करोड़, गुरुवार को 16.10 करोड़ के आंकड़े के साथ भारत में 202.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया

 

6 दिन में 200 करोड़ के करीब संजू, बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी

 

#1. 3 इडियट्स के कलेक्शन को पछाड़ा

 

राजकुमार हिरानी की निर्देशित संजू के फर्स्ट वीक कलेक्शन ने 3 इडियट्स [₹ 202.47 cr] के लाइफटाइम बिजनेस को पछाड़ दिया है. आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब का ट्रेंड शुरू किया था. अब हिरानी की ही दूसरी फिल्म संजू ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

 

#2. 200 करोड़ कमाने वाली रणबीर की पहली फिल्म

 

फिल्म संजू के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद ये रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब तक ‘ये जवानी है दीवानी’ 190.03 करोड़ के लाइफटाइम बिजनेस के साथ उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी.

 

#3. नॉन-हॉलिडे 200 करोड़ कमाने वाली दूसरी फिल्म

 

संजू नॉन-हॉलिडे में एक हफ्ते के अंदर 200 करोड़ कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर बाहुबली-2 हिंदी है, जिसने नॉन-हॉलिडे 7 दिन में 247 करोड़ कमाए थे.

 

बॉक्स ऑफिस और पीआर में सफल, लेकिन फ़ैल बायोपिक है संजू

 

#4. एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

 

रणबीर की फिल्म ने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का बाहुबली का र‍िकॉर्ड ध्वस्त कर द‍िया. बाहुबली ने तीसरे द‍िन 46.50 करोड़ की कमाई की थी. जो एक रिकॉर्ड था. लेकिन संजू ने तीसरे दिन की कमाई 46.71 करोड़ की कमाई के साथ इसे तोड़ दिया. ये भारत में एक दिन में किसी फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड है.

 

#5. 2018 की सबसे बड़ी ओपन‍िंग डे फिल्म

संजू साल की हाईएस्ट ओपन‍िंग वीकेंड फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने पहले द‍िन 34.75 करोड़ की कमाई के साथ रेस 3 और बागी 2 का र‍िकॉर्ड तोड़ दिया है. पहले द‍िन रेस 3 ने 29.17 और बागी ने 25.10 करोड़ की कमाई की थी. सबसे ज्यादा चर्चा में रही पद्मावत की ओपन‍िंग डे कमाई 19 करोड़ रुपये है.

 

#6. पद्मावत को मात देकर साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर है संजू

 

अब तक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के नाम 114 करोड़ की कमाई के साथ सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर का र‍िकॉर्ड था. पद्मावत का वीकेंड पांच दिन का था. लेकिन इस र‍िकॉर्ड को संजू ने 3 द‍िन में ही 120.06 करोड़ का कलेक्शन निकाल लिया. अब टॉप वीकेंड ओपनर की ल‍िस्ट में करोड़ी क्लब के सुल्तान की फिल्म रेस 3 106.47 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है.

 

#7. रणबीर की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्म साब‍ित हुई संजू

 

रणबीर की फिल्म “ये जवानी है दीवानी”  उनके करियर की सबसे बड़ी वीकेंड में कमाने वाली फिल्म है. बॉक्स ऑफ‍िस इंड‍िया के मुताब‍िक इस फिल्म ने पहले हफ्ते 61.87 करोड़ की कमाई की थी. इस र‍िकॉर्ड को संजू ने 3 दिन में ही ब्रेक कर द‍िया है.

 

#8. ह‍िरानी की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी संजू

 

अनुष्का शर्मा-आमिर खान की फिल्म पीके राजकुमार ह‍िरानी की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. लेकिन संजू ने राजकुमार ह‍िरानी की सक्सेस को एक कदम आगे बढ़ाते हुए उनकी बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. पीके की पहले दिन की कमाई 25.45 करोड़ और संजू की कमाई 34.75 करोड़ रही.

 

#9. पीके का र‍िकॉर्ड तोड़ संजू बनी ह‍िरानी की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्म

 

बॉक्स ऑफिस पर संजू की वीकेंड कमाई 120 करोड़ है. संजू ने हिरानी की पिछली फिल्म “पीके” का र‍िकॉर्ड तोड़कर नया र‍िकॉर्ड कायम कर द‍िया है. पीके की ओपन‍िंग वीकेंड में कमाई 93.82 करोड़ थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *