इकोनोमिक टाइम्स के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जल्द ही ड्रेस कोड लागू होने वाला है.
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा है कि यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जल्द ही ड्रेस कोड लागू किए जाएगा.
इस ड्रेस कोड के तहत मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे कुर्ता पायजामा नहीं पहन पाएंगे बल्कि सरकारी और प्राइवेट स्कूल के छात्रों की तरह उनके लिए भी स्कूल की ख़ास ड्रेस होगी. रज़ा ने कहा कि मदरसा छात्र कुर्ता-पायजामे की जगह क्या पहन कर आएंगे, यह अभी तय नहीं है और इस पर बैठकर विचार किया जाएगा.
रज़ा के मुताबिक़ ये फ़ैसला मदरसों में आधुनिकीकरण के लिए किया गया है और इससे शिक्षा के स्तर में भी सुधार आएगा.