रिम्स के गॉयनेकोलाॅजी और कार्डियोलाॅजी विभाग से शुरू होगी ई-हॉस्पिटल सेवा
रांची : रिम्स में ई-हाॅस्पिटल सेवा का प्रथम चरण गॉयनेकोलाॅजी (प्रसूति एवं स्त्री रोग) विभाग और कार्डियोलॉजी विभाग से शुरू होगा. इस नयी व्यवस्था के तहत मरीजों को भर्ती करने से लेकर छुट्टी करने की व्यवस्था ई-हॉस्पिटल के जरिये होगी.
यह निर्णय अपर निदेशक रिम्स हर्ष मंगला की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. इसके लिए डॉ लखन माझी को नोडल अफसर बनाया गया है. डॉ माझी को तीन दिनों के अंदर दोनों विभाग के सभी प्रकार के डाटा उपलब्ध कराने को कहा गया है.
बैठक में यह भी तय हुआ है कि विभागाध्यक्ष अपने यहां एक नोडल अफसर नियुक्त करें, जो उस विभाग से संबंधित सभी कार्य के लिए जिम्मेदार होंगे. इसका अनुपालन विभागाध्यक्षों को कराना होगा. ऑनलाइन एडमिशन व डिस्चार्ज से संबंधित डाटा प्रतिदिन ल्यूमिनस एजेंसी को उपलब्ध कराये.
इस व्यवस्था के सफल संचालन के लिए एनआइसी द्वारा फार्मेट तैयार कर गॉयनेकॉलाजी और कार्डियोलॉजी विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, उपनिदेशक गिरिजा शंकर प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार सहित कई लोग शामिल थे.