झारखंड रांची

रांची : हॉस्टलों में चला सर्च अभियान, नये दारोगा बने 25 छात्रों ने भी कर रखा था अवैध कब्जा

रांची विवि व कल्याण विभाग के छात्रावासों में पुलिस व प्रशासन ने की जांच
रांची : रांची विवि के पीजी, आदिवासी हॉस्टल व कल्याण विभाग के हॉस्टलों में मंगलवार को दिन के दो बजे से चार बजे तक सर्च अभियान चलाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य पास विभिन्न हॉस्टलों को पास आउट छात्रों के कब्जे से मुक्त कराना था़
मंगलवार की दोपहर कल्याण विभाग के हॉस्टलों में अधीक्षक, वार्डन, कल्याण अधिकारी, वीएलडब्ल्यू, 12 मजिस्ट्रेट, सिटी डीसएपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, लालपुर थाना प्रभारी व भारी संख्या में महिला व पुलिस बल द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.  इस दौरान कल्याण विभाग द्वारा 250 छात्रों को नोटिस दिया गया, जबकि रांची विवि के कुलपति द्वारा पीजी हॉस्टल के पास आउट छात्रों को छात्रावास खाली करने के लिए चेतावनी दी गयी. इस दौरान 25 छात्र ऐसे भी मिले, जो दारोगा बन गये हैं, फिर भी वे छात्रावासों में अवैध कब्जा कर रह रहे है़ं   उन्हें भी छात्रावास खाली करने का नोटिस दिया गया. इधर, इस कार्रवाई को  बंद से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. चूंकि हॉस्टल में रहनेवाले छात्र बंद में हुड़दंग करते हैं, इसलिए हुड़दंग को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गयी है.
छात्रों में मचा हड़कंप : हॉस्टल में सर्च अभियान चलाने से अवैध रूप से रह छात्राें के बीच थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया.   छात्र इस बात को लेकर डर रहे थे कि इतनी संख्या में आयी पुलिस कहीं उन्हें तुरंत हॉस्टल खाली न करा दे. लेकिन अधिकारियों ने उन्हें नोटिस थमाया और एक दिन के अंदर हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया़
 
कई हॉस्टलों में चला सर्च अभियान
हातमा बस्ती के समीप स्थित वीर बुधू भगत, पीजी हॉस्टल, यूजी हॉस्टल, आदिवासी हॉस्टल, दीपशिखा, भागीरथी हॉस्टल में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकतर हॉस्टल में अवैध कब्जा की जानकारी कल्याण विभाग व रांची विवि के अधिकारियों को मिली. उन्हें एक दिन के अंदर हॉस्टल खाली करने को कहा गया.  नोटिस के बाद भी हॉस्टल खाली नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गयी.
इधर, कांटा टोली स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास में भी सर्च अभियान चलाया गया.  यहां भी पास आउट व अवैध रूप से रह रहे छात्रों को हाॅस्टल खाली करने का आदेश दिया गया़
एसडीओ से छात्रों ने की थी शिकायत : एसडीओ अंजली यादव से विभिन्न कॉलेजों के नये एडमिशन लेनेवाले छात्रों ने शिकायत की थी कि अधिकतर हॉस्टलों में पासआउट छात्रों ने अवैध कब्जा कर रखा है. इस कारण उन्हें हॉस्टल नहीं मिल पा रहा है. गरीब होने के कारण बाहर का किराया वे वहन नहीं कर सकते़   उसके बाद एसडीओ ने कल्याण विभाग, रांची विवि व पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की और अवैध कब्जा हटाने के लिए रणनीति तैयार की गयी. उसी के तहत मंगलवार को कार्रवाई की गयी़
 
राजधानी में तैनात रहेंगे 1000 से अधिक जवान व पुलिस अधिकारी
रांची : भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्ष की ओर से पांच जुलाई को आहूत  झारखंड बंद के दौरान राजधानी में विधि- व्यवस्था की समस्या से निबटने के लिए एक हजार से अधिक जवान और पुलिस अफसर तैनात रहेंगे. इसके अलावा अलग से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जायेगी. जवानों की तैनाती प्रत्येक चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर होगी. ग्रामीण इलाके में ग्रामीण एसपी और शहरी क्षेत्र में सिटी एसपी विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे.
इस दौरान जवानों की तैनात अहले सुबह से होगी. डीएसपी और थानेदार भी अपने- क्षेत्र में गश्त पर रहेंगे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में जवानों की कमी न हो, इसके लिए पुलिस ऑफिस और दूसरे स्थानों पर तैनान जवानों को लाइन क्लोज कर ड्यूटी में लगाया जायेगा. बुधवार तक सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी हो जायेगी.
विभिन्न स्थानों पर पहले से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके अलावा उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. इसके अलावा पूर्व की बंदी के दौरान जिन लोगों ने तोड़-फोड़ या उपद्रव किया था, वे बंद के दौरान विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न करें, इसके लिए उनके खिलाफ 107 के तहत बड़े पैमाने पर नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही 107 का प्रतिवेदन तैयार कर मामले में कार्रवाई के लिए एसडीओ के पास भेजा गया है.
छात्र नेता मनोज यादव गिरफ्तार
रांची : कई मामलों मेें विरोध प्रदर्शन व तोड़फोड़ करने के आरोपी छात्र नेता मनोज यादव को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़   बंद के दौरान छात्रों को उकसाने की अाशंका पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया़  उस पर तोड़फोड़,  पुलिस के साथ मारपीट, सरकारी कामकाज में बाधा सहित कई आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज है़
 
बंद में छह ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
रांची : विपक्ष द्वारा बुलाये गये पांच जुलाई के बंद को लेकर जिला प्रशासन व जिला पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है.  सुरक्षा के मद्देनजर वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के अलावा छह ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जायेगी. सिटी एसपी अमन कुमार ने कहा कि पूरे शहर में 80 से अधिक सायरन युक्त मोटरसाइकिल दस्ता भ्रमणशील रहेगा.
उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि तोड़फोड़ हाेने पर यदि वहां पुलिस नहीं दिखे, तो तत्काल 100 डाॅयल पर सूचना दें. कहा कि बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे. मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, खेलगांव व धुर्वा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को कैंप जेल बनाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि सरकारी संपत्ति काे नुकसान पहुंचाने वाले राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों से नुकसान की भरपाई करायी जायेगी और तोड़फोड़ करनेवालों पर कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *