breaking news तकनीक

जियो के मानसून ऑफर में मिलेगा cash back और 3200GB डाटा, एयरटेल भी नहीं है पीछे

रिलायंस जियो मानसून ऑफर में ओप्पो स्मार्टफोन खरीदने पर कैशबैक और अतिरिक्त डाटा का लाभ दिया जा रहा है

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो के मानसून ऑफर में ग्राहकों को 4,900 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स 3200GB डाटा का भी लाभ उठा सकेंगे। जियो के इस मानसून ऑफर की शुरूआत 28 जून से हो चुकी है और यह 25 सितंबर तक चलेगा। वहीं, जियो की प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल ने भी अपने यूजर्स के लिए कई बेनिफिट्स बाजार में उतारे हैं। आइए जानते हैं इन दोनों दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों के ऑफर्स के बारे में।

 

जियो मानसून ऑफर:

 

जियो मानसून ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को ओप्पो का नया 4G स्मार्टफोन खरीदना पड़ेगा। ओप्पो की रियलमी सीरीज को छोड़कर कोई भी स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 199 रुपये या 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। यह ऑफर 28 जून से लेकर 25 सितंबर तक चलेगा। इस ऑफर में यूजर्स को 3.2TB (3,200 GB) डाटा और 4,900 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

इस तरह मिलेगा ऑफर का लाभ:

इस ऑफर में ओप्पो का फोन खरीदने पर 1,800 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा। इस कैशबैक में 50 रुपये के 36 वाउचर ग्राहकों को माय जियो एप में मिलेंगे। इसके अलावा जियो मनी के जरिए यूजर्स को 13वें, 26वें और 39वें रिचार्ज पर 600 रुपये के तीन कैशबैक दिए जाएंगे। यानी 1,800 रुपये का बेनिफिट भी मिलेगा। बाकी 1,300 रुपये का कैशबैक मेक माय ट्रिप के 1,300 रुपये के वाउचर के जरिए मिलेगा।

 

एयरटेल- गूगल पिक्सल2 ऑफर:

पिक्सल 2 के 64 जीबी वैरिएंट के लिए 10,599 रुपये की डाउनपेमेंट और 128 जीबी वैरिएंट के लिए 12,599 रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी। डाउनपेमेंट के बाद 18 महीने की ईएमआई पर यह फोन खरीदा जा सकेगा जिसमें प्रतिमहीने 2,799 रुपये ईएमआई के तौर पर देने होंगे। पिक्सल 2 एक्सएल के 64 जीबी वैरिएंट के लिए 15,599 रुपये की डाउनपेमेंट और 128 जीबी वैरिएंट के लिए 22,599 रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी। डाउनपेमेंट के बाद 18 महीने की ईएमआई पर यह फोन खरीदा जा सकेगा जिसमें प्रतिमहीने 2,799 रुपये ईएमआई के तौर पर देने होंगे। इस ईएमआई में पोस्टपेड प्लान की कीमत भी सम्मिलित है।

 

इन फोन्स के साथ यूजर्स को पोस्टपेड प्लान लेना होगा जिसमें उन्हें एयरटेल टीवी सब्सक्रिप्शन, 1 साल क लिए फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और फ्री एयरटेल सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन जैसे अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा 50 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *