नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल अपने शानदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। पावरफुल होने के चलते इन मोटरसाइकिल की माइलेज ज्यादा बेहतर नहीं होती है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड के कई मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं। इन मॉडल्स में सबसे बेहतर माइलेज रॉयल एनफील्ड क्लासिक की है। यह बाइक 37-40 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।
कंपनी के पोर्टफोलियो में बुलेट, बुलेट इलेक्ट्रा, क्लासिक, थंडरबर्ड हिमालयन और कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल हैं। कंपनी की इन मोटरसाइकिल का क्रेज हर वर्ग के लोगों में है। ये सभी मोटरसाइकल अपने लुक और पावर के लिए जानी जाती हैं। इन बाइक्स में क्लासिक और थंडरबर्ड 350 CC और 500 CC इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का माइलेज 37-40 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस बाइक में 346 CC, 4 स्ट्रोक, ट्वीनस्पार्क एयरकूल्ड इंजन दिया गया है जो 20 PS का पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड के अलावा भारत में 350 CC रेंज में बजाज डोमिनर 400, महिंद्रा मोजो UT300 और UM रेनेग्रेड स्पोर्ट्स S मॉडल उपलब्ध हैं।
बजाज डोमिनर 400- इसमें 373 CC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 34.5 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डोमिनर में दिया गया इंजन बजाज का अब तक का सबसे पावरफुल इंजन है। यह बाइक 0-60 किलोमीटर की स्पीड 3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी माइलेज 26.5 किमी प्रति लीटर है।
महिंद्रा मोजो UT300- इस बाइक में 294 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 22.5 bhp की पावर और 25.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 21 लीटर है। 163 किलोग्राम वजन वाली इस बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है। इसकी माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर है।
UM रेनेग्रेड स्पोर्ट्स S मॉडल- इस बाइक में 279 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 24.8 bhp का पावर और 23 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 18 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी वाली इस बाइक की अधिकतम स्पीड 125 किमी प्रति घंटा है। इसकी माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है।