breaking news तकनीक

Vivo V9 के नए वेरियंट में है 6 जीबी रैम, जानें सारे स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली  Vivo  ने अपने वी9 स्मार्टफोन का नया 6 जीबी रैम वेरियंट लॉन्च कर दिया है। बता दें कि थाइलैंड और फिलीपींस में Vivo V9  को लॉन्च के समय 4 जीबी रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके बाद वीवो वी9 यूथ वेरियंट की घोषणा की गई, लेकिन इसमें भी 4 जीबी रैम वेरियंट पेश किया गया था। हालांकि, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अब इंडोनेशिया में नया वेरियंट लॉन्च कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि 6 जीबी रैम वेरियंट में कुछ और बदलाव भी किए गए हैं। इसमें प्रोसेसर और कैमरा सेटअप मुख्य हैं।
नए मॉडल को Vivo V9  6GB नाम से पेश किया गया है। वीवो वी9 के नए वेरियंट में 6 जीबी रैम के अलावा, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर भी मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे व 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। हालांकि, डिज़ाइन की बात करें तो Vivo V9 6GB ओरिजिनल मॉडल की तरह है। वहीं सेल्फी और विडियो के लिए 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वीवी वी9 के 6 जीबी रैम वेरियंट को ओप्पो एफ7 के 6 जीबी रैम वेरियंट से चुनौती मिलेगी। 

वीवो वी9 6जीबी की कीमत 

वीवो वी9 6जीबी वेरियंट की कीमत 4,299,000 इंडोनेशियाई डॉलर (करीब 20,600 रुपये) है। स्मार्टफोन ब्लैक और रेड कलर में मिलेगा। स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 5 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि, अभी दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। याद दिला दें कि भारत में वीवो वी9 स्मार्टफोन को 22,990 रुपये में पेश किया गया था। 

वीवो वी9 6जीबी के स्पेसिफिकेशंस 
वीवो वी9 का नया 6 जीबी रैम वेरियंट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। फोन में 6.3 इंच फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) आईपीएस फुलव्यू डिस्प्ले 2.0 है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। वी9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 

नए वीवो वीव9 वेरियंट में एक नया ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल सेंसर व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस है। कैमरे में एक ‘अल्ट्रा एचडीआर’ मोड है। आगे की तरफ, फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर है। सेल्फी कैमरा, एआई फेस ब्यूटिफाई ऐप और विडियो कॉल ब्यूटिफिकेशन के अलावा एआर स्टिकर्स के साथ आता है। इसके अलावा लाइटिंग इफेक्ट और बोकेह डेप्थ-ऑफ-फील्ड इफेक्ट के लिए ‘पोर्ट्रेट’ मोड भी मिलेगा। 

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 154.81×75.03×7.89 मिलीमीटर और वज़न 150 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करनेगी 3260 एमएएच की बैटरी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *