breaking news तकनीक

जियो जल्द शुरू करेगा ‘ब्रॉडबैंड वॉर’, जानें 100Mbps स्पीड समेत क्या फ्री ऑफर्स मिलने की उम्मीद

रिलायंस जियो होम ब्रॉडबैंड स्कीम शुरू करने के साथ ही बाजार में दूसरी कंपनियों के लिए खतरा पैदा कर सकती है।

नई दिल्ली (टेक न्यूज)। मोबाइल सर्विस, इंटरनेट में प्राइस वॉर को बढ़ाने के बाद अब मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो की नजर होम ब्रॉडबैंड मार्केट पर है। इस बीच भारती एयरटेल भी इस दिशा में रफ्तार पकड़ कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि इससे रिलायंस जियो के फाइबर टू होम (FTTH) को कड़ी चुनौती मिलेगी। आने वाली महीनों में जियो ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स के साथ होम ब्रॉडबैंड की शुरुआत करने की तैयारी में है। एक नजर मुख्य बातों पर:

 

* एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो के होम ब्रॉडबैंड सर्विस के कमर्शियल लॉन्च की घोषणा 5 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में हो सकती है।

 

* रिलायंस जियो आकर्षक ऑफर के साथ बाजार में एंट्री करेगी, जिसमें ग्राहकों को 100 Mbps स्पीड के साथ काफी संख्या में मुफ्त डाटा दिया जाएगा।

 

* ब्रॉडबैंड स्पीड के साथ ही रिलायंस जियो ग्राहकों को VoIP के जरिए अनलिमिटेड वीडियो और वॉयस कॉल की सुविधा मुहैया करा सकती है। इसके लिए ग्राहक को हर महीने करीब 1000 से 1500 रुपये खर्च करने होंगे।

 

* जियो की तरह ही इसके ब्रॉडबैंड सर्विस को एक साथ ही कई शहरों में शुरू करने की योजना है। इतना ही नहीं कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई प्लान के तहत बाजार में उतरेगी, ठीक उसी तरह से जैसे जियो ने शुरुआत में धाक जमाने के लिए ग्राहकों के सामने कई आकर्षक ऑफर्स रखे थे।

 

एयरटेल के लिए आसान नहीं होगा जियो से पार पाना:

 

फिलहाल एयरटेल सब्सक्राइबर्स को सस्ते दर पर ब्रॉडबैंड की सुविधा मुहैया करा रहा है और अगर ऐसे में जियो बाजार में कई ऑफर्स के साथ दस्तक देती है तो निश्चित तौर पर यह उसके लिए खतरे की घंटी होगी। हालांकि एयरटेल भी अपने ग्राहको काफी आकर्षक विकल्प दे रहा है।

 

 

अभी हाल ही में कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को 20 प्रतिसत डिस्काउंट का तोहफा दिया है। एयरटेल की यह स्कीम उसके साल भर वाले मंथली प्लान पर लागू है। वहीं दूसरी ओर अगर सब्सक्राइबर 6 महीने के लिए प्लान चुनते हैं तो उन्हें कंपनी 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *