breaking news कारोबार

तीन दिन बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए आज आपके शहर में क्या हैं दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। तीन दिन के ठहराव के बाद आज चौथे दिन राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 8 पैसा प्रति लीटर कम हुई है। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.27 रुपये हो गई है। हालांकि डीजल की कीमतें 2 दिन बाद भी नहीं बदली हैं। गौरतलब है कि बीते दिन अरुण जेटली ने स्पष्ट संकेत दे दिए थे कि पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती नहीं होगी।

 

जेटली की दो टूक, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में नहीं होगी कटौती: पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की संभावना को सीधे-सीधे खारिज कर दिया है। एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने की मांग को खारिज करते हुए उल्टे जेटली ने देश के लोगों से ‘’इमानदारी’’ से टैक्स का भुगतान किए जाने की अपील की। वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती का नतीजा उल्टा ही होगा।

 

आज प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम?

 

अगर प्रमुख शहरों की बात की जाए तो प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 81.86 रुपये, पटना में 81.76 रुपये, श्रीनगर में 80.69 रुपये, जलंधर में 81.47 रुपये, हैदराबाद में 80.79 रुपये, त्रिवेंद्रम में 79.37 रुपये और गंगटोक 79.30 रुपये है। इसके अलावा बैंगलुरू में पेट्रोल की कीमत 77.51 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में 79.01 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में कीमत 77.12 रुपये प्रति लीटर है।

 

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम: आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.27 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 84.06 रुपये है। जानिए अन्य प्रमुख महानगरों का हाल…

 

प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम: दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 67.78 रुपये है, जबकि मुंबई में डीजल 72.13 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। जानिए अन्य महानगरों का हाल…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *