नई दिल्ली (टेक डेस्क)। लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप इस साल के अंत तक कई स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगी। व्हॉट्सएप ने इसकी जानकारी अपने सपोर्ट पेज पर दी। कंपनी ने सपोर्ट पेज पर एक लिस्ट जारी कि, जिसमें उन स्मार्टफोनेस के नाम थे जिनपर यह लोकप्रिय मैसेजिंग एप काम नहीं करेगा।
कंपनी ने अपने वेबसाइट के जरिये कहा, ‘ये स्मार्टफोन या प्लेटफार्म व्हॉट्सएप के फीचर्स को नए फीचर्स को सपोर्ट नहीं करेगा। हम भविष्य में एप में नए फीचर्स जोड़ने वाले हैं। अगर आप इन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड कर लें या फिन नये ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें।’
अगर आप इन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो एंड्रॉयड यूजर्स ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्रॉयड 4.0 या उससे ऊपर, आइफोन यूजर्स आइओएस 7 या इससे ऊपर में, विंडोज यूजर्स 8.1 या इससे ऊपर से ओएस में अपग्रेड कर लें। 2018 के अंत तक ही व्हॉट्सएप इन पुराने स्मार्टफोन या ओएस पर काम करेगा।
आइए हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं, जिनपर व्हॉट्सएप 2018 के बाद से काम नहीं करेगा।
नोकिया
- नोकिया के फोन की बात करें तो नोकिया S40 प्लेटफार्म पर इस साल के अंत तक व्हॉट्सएप काम करना बंद कर देगा।
- नोकिया आशा सीरीज फोन पर भी व्हॉट्सएप काम नहीं करेगा। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स व्हाट्सएप पर नए अकाउंट नहीं बना सकेंगे, साथ ही अपने व्हॉट्सएप को रिवेरिफाई नहीं कर सकेंगे।
- नोकिया सिम्बियन S60 प्लेटफार्म पर भी यह एप काम नहीं करेगा।
एंड्रॉयड
- एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स भी एंड्रॉयड 2.1 (इक्लेयर) और एंड्रॉयड 2.2 (फ्रोयो) पर व्हॉट्सएप इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
- वहीं एंड्रॉयड 2.3.7 (जिंजरब्रेड) यूजर्स अगले 2 साल तक व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसके लिए उनको अपडेट दिया जाएगा।
आइफोन
- एप्पल आइफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आइफोन 3जीएस और आइओएस 6 पर व्हॉट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
ब्लैकबेरी
- ब्लैकबेरी के यूजर्स के ब्लैकबेरी 10 या पुराने ओएस पर भी व्हॉट्सएप काम नहीं करेगा। हांलाकि ब्लैकबेरी 10 ओएस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जनवरी में दो सप्ताह का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा।
विंडोज फोन
- विंडोज 8.0 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी व्हॉट्सएप काम करना बंद कर देगा। इस साल के बाद इन यूजर्स को व्हॉट्सएप का अपडे़ट नहीं मिलेगा।
- इसके अलावा विंडोज फोन 7 पर भी व्हॉट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा।
व्हॉट्सएप ने बताया कि इन डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री भी नई डिवाइस पर ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे, क्योंकि व्हॉट्सएप के पास ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है, जिससे नए प्लेटफार्म पर चैट हिस्ट्री ट्रांसफर की जा सके है। हांलाकि यूजर्स ई-मेल के जरिए अपनी चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कर सकेंगे।