मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की निंदा की है. पीयूसीएल ने कहा कि हत्या का मकसद शांति प्रक्रिया को बाधित करना है. मानवाधिकार समूह ने कहा है कि सैन्य तरीके से समाधान के मुखर आलोचक बुखारी ने कश्मीर में संघर्षविराम का समर्थन किया था.
पीयूसीएल ने कहा, ‘वह सभी पक्षों की हिंसा के खिलाफ थे और वार्ता के जरिए शांति कायम करने के पक्षधर थे. उन्होंने संघर्षविराम का समर्थन किया था.’ वहीं, पुलिस ने बताया कि आतंकी शुजात बुखारी को मारने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते थे और इसीलिए उन पर ताबड़तोड़ 15 गोलियां दागी गई थीं. शुजात बुखारी की हत्या के बाद सामने आए संदिग्ध बाइक सवार हमलावरों की पहचान कर ली गई है. तीनों लश्कर के आतंकी हैं. उनकी पहचान अबू उसामा, नवीद जट और मेहराजुद्दीन बंगारू के रूप में हुई है.
वहीं, श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हत्या मामले के चौथे संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. संदिग्ध से पुलिस ने उस बंदूक को भी बरामद किया है, जिसे उसने मौका ए वारदात से उठाया था. यह जानकारी कश्मीर के आईजी एसपी पानी ने दी. गिरफ्तार संदिग्ध का नाम ज़ुबैर कय्यूम बताया जा रहा है. हालांकि, अभी बाकी तीन संदिग्धों की पुलिस को तलाश है.
पत्रकारों को सुरक्षा दे सरकार-भाजपा
बुखारी की हत्या की निंदा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आतंकवादियों ने महज एक व्यक्ति की हत्या नहीं की है बल्कि उन्होंने देश के लोकतंत्र के चौथे खम्भे की हत्या की है. उन्होंने मांग की कि जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार पर्याप्त कदम उठाए. खन्ना ने कहा कि आतंकवादियों ने घृणित अपराध को अंजाम दिया है और भाईचारे को कलंकित किया है.
जावड़ेकर ने बुखारी की हत्या की निंदा की
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की निंदा की. उन्होंने कहा कि कायरतापूर्ण हमला दर्शाता है कि आतंकवादी काफी हताश हैं. उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों द्वारा शुजात बुखारी की हत्या किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इस तरह के हमलों की निंदा करते हैं. हम यह कहना चाहेंगे कि सरकार प्रेस की स्वतंत्रता के लिये वचनबद्ध हैं.’
मानव संसाधन विकास मंत्री ने विश्वास जताया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगा दिया जाएगा. जावड़ेकर ने कहा, ‘इस तरह के कायरतापूर्ण हमले हताशा की वजह से हो रहे हैं, लेकिन जिस तरह से देश में माओवादी गतिविधियों में कमी आई है, हमें भरोसा है कि उसी तरह जम्मू कश्मीर में भी आतंकवादी गतिविधियों में भी गिरावट आएगी.’
कश्मीर पर मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीती रात जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में रमजान के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ स्थगित अभियान की अवधि की समीक्षा की गई. अभियान को स्थगित किये जाने की मियाद आज खत्म हो गयी. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान गृह मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या समेत हाल में हुई हत्याओं के मद्देनजर कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी. यह बैठक प्रधानमंत्री द्वारा आरएसएस नेताओं को दिये गए रात्रिभोज से पहले हुई. उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम बढ़ाने से पहले केंद्र कुछ और दिनों तक स्थिति की समीक्षा कर सकता है.
रमजान में संघर्ष विराम की घोषणा 17 मई को की गई थी. जानकारी के मुताबिक संक्षिप्त बैठक के दौरान गृह मंत्री ने दो महीने की अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी. अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है. बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शरीक हुए.
उन्होंने बताया कि यह बैठक अहम है क्योंकि रमजान के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ अभियान स्थगित रखने की घोषणा की अवधि आज समाप्त हो रही है. गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में इस साल 55 से अधिक आतंकवादी और 27 स्थानीय लोग मारे जा चुके हैं.