श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि शुजात पर यह हमला शाम करीब साढे सात बजे श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में किया गया है। इस हमले में शुजात बुखारी और उनके एक निजी सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने श्रीनगर के लाल चौक के पास शुजात बुखारी और उनके पीएसओ पर शाम करीब साढ़े सात बजे फायरिंग की थी। इस हमले में शुजात और पीएसओ गंभीर रूप से घायल हुए जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बाद श्रीनगर शहर में हाई अलर्ट जारी करते हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है।
महबूबा मुफ्ती ने की हमले की निंदा
शुजात बुखारी की हत्या के बाद राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर शोक जताते हुए आतंकियों के हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। शुजात बुखारी की हत्या के बाद ट्विटर पर अपने संदेश में महबूबा ने लिखा, ‘मैं शुजात बुखारी की हत्या के कारण दुखी हूं। मैं इस हिंसा की निंदा करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि मृतक की आत्मा को शांति मिले।’
राजनाथ सिंह ने भी जताया शोक
महबूबा मुफ्ती के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुजात बुखारी की हत्या पर शोक जताते हुए इस हमले की निंदा की है। राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या एक कायरतापूर्ण घटना है। वह एक निर्भीक पत्रकार थे और मुझे उनके निधन का दुख है। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
राहुल गांधी बोले, ‘वह एक बहादुर पत्रकार थे’
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या की घटना का समाचार सुनकर दुखी हूं। वह एक बहादुर पत्रकार थे, जिन्होंने हमेशा जम्मू-कश्मीर में न्याय और शांति के लिए लड़ाई लड़ी थी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और वह हमेशा याद आते रहेंगे।’