नई दिल्ली फेसबुक यूज़र्स के लिए एक अच्छी खबर है। फेसबुक अब एक ऐसा टूल लेकर आया है, जिसके जरिए उन ऐड्स का पता लगाया जा सकेगा जो गलत जानकारी देते हैं या फिर गलत प्रॉडक्ट दिखाते हैं। खास बात यह है कि अगर आप अनचाहे विज्ञापनों से परेशान हैं तो आप इन्हें आसानी से बैन भी कर सकते हैं। बस इसके लिए पहले आपको फेसबुक के इस नए टूल के बारे में पता होना चाहिए।
- इसके लिए फेसबुक पर अपना अकाउंट लॉग-इन करें और लेफ्ट साइड पर ‘Ads Activity’ टैब पर जाएं और ‘Leave Feedback’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फेसबुक उन कारोबारियों को चेतावनी देगा जिन्हें नेगेटिव फीडबैक मिलता है और इंप्रूव करने का एक चांस भी देगा।
फेसबुक के मुताबिक, अगर चेतावनी के बाद भी फीडबैक में कोई बदलाव नहीं आया तो उन कारोबारियों के ऐड्स की गिनती कम कर दी जाएगी यानी उन्हें हटा दिया जाएगा। हो सकता है कि ऐडवर्टाइज़र को बैन भी कर दिया जाए।