नई दिल्लीa एयरटेल ने Jio और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए 558 रुपये का नया रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। लेटेस्ट ऑफर के तहत, एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को 3 जीबी डेटा हर रोज ऑफर कर रही है। इस प्लान की वैधता 83 दिन है। यानी ग्राहकों को एयरटेल की तरफ से इस प्लान में कुल 246 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस हिसाब से 1 जीबी डेटा की प्रभावी कीमत करीब 2.26 रुपये रह जाती है। गौर करने वाली बात है कि एयरटेल लगातार अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए ऑफर्स लॉन्च कर रही है।
558 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज में एयरटेल 3 जीबी डेटा के अलावा अनलमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल ऑफर कर रही है। जैसा कि हमने बताया कि यह प्लान 82 दिन की वैधता के साथ आता है और वॉयस कॉल के लिए किसी तरह की लिमिट नहीं है। एयरटेल लगातार अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को चुनौती देने के लिए नए प्लान लॉन्च कर रही है। वोडाफोन ने हाल ही में 511 और 569 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए थे जबकि जियो के पास पहले ही इस कीमत के आसपास वाले प्लान हैं।
बात करें वोडाफोन के प्लान की तो 511 वाले पैक में 2 जीबी 3जी/4जी डेटा हर रोज के अलावा अनलिमिटेड लोकल और वॉयस कॉल, 100 एसएमएस हर रोज मिलते हैं। टेलिकॉम कंपनी इस तरह 511 रुपये में 168 जीबी डेटा ऑफर कर रही है और इसकी वैधता 84 दिन है। वहीं 569 रुपये वाले पैक में 3 जीबी 3जी/4जी डेटा, अनलिमटेड वॉयस और एसटीडी कॉल मिलता है। यानी 84 दिन की वैधता के साथ 252 जीबी डेटा इस पैक में मिलता है।
जियो की बात करें तो जियो के 498 रुपये वाले पैक में हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है और इसकी वैधता 91 दिन है। वहीं 509 रुपये वाले पैक में 4 जीबी डेटा हर रोज 28 दिनों के लिए मिलता है।