breaking news तकनीक

OnePlus 6 में आ रहा है सेल्फी पोर्ट्रेट मोड

OnePlus का लोकप्रिय OnePlus  6 स्मार्टफोन हाल में ही लॉन्च हुआ था। अब OnePlus 6 यूज़र को सेल्फी पोर्ट्रेट मोड दिया जा रहा है। ऑक्सिजनओएस 5.1.6 अपडेट भारत में रोल आउट होना 2-3 दिन में शुरू हो जाएगा। OnePlus ने गैजेट्स 360 को यह जानकारी दी है। बता दें कि चीन में OnePlus 6 अलग से हाइड्रोजेन ओएस बिल्ड पर चलता है। नया अपडेट पिछले सप्ताह रिलीज़ हुए हाइड्रोजेनओएस 5.1.6 के साथ आया है। OnePlus 6 की घोषणा से पहले हमें ऑक्सिजनओएस अपडेट की झलक मिली थी। इसे आप जल्द ही अपने फोन में इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

ध्यान रहे, OnePlus 6 को ऑक्सिजनओएस 5.1.4 के साथ लॉन्च किया था। लेकिन लॉन्च के कुछ दिन बाद ही इसे ऑक्सिजनओएस 5.1.5 अपडेट मिला था। यह कुछ बग फिक्स व अन्य सुधार के साथ आया था। नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं, ऑक्सिजनओएस 5.1.6 में यूज़र को सेल्फी पोर्ट्रेट मोड मिलेगा, जिसमें डेप्थ ऑफ फील्ड बोकेह इफेक्ट का इस्तेमाल संभव होगा। इसमें OnePlus 6 का फ्रंट कैमरा इस्तेमाल होगा। यह रियर कैमरे के पोर्ट्रेट मोड जैसे ही काम करेगा।

OnePlus 6 की भारत में कीमत

भारतीय मार्केट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये होगी। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाता है।
 

OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है।

 

वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

 

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।

 

OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7×75.4×7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *