निजी टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel ने Jio व अन्य ऑपरेटरों से मुकाबला करने के लिए नया कदम उठाया है। दरअसल, Airtel ने अपने पुराने 149 रुपये वाले प्लान के ‘फायदों’ में बदलाव किया है। 149 रुपये वाला प्रीपेड पैक अब यूज़र को 2 जीबी डेटा हर दिन देगा। वैधता पहले के समान 28 दिन की रहेगी। पहले यह प्लान यूज़र को 1 जीबी डेटा हर दिन का लाभ दे रहा था। नए ऑफर के तहत यूज़र को अब 28 दिन की वैधता के साथ कुल 56 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी कीमत 2.68 रुपये प्रति जीबी होगी। एयरटेल इस पैक में असीमित वॉयस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन की सेवा भी देती है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट की मानें तो Airtel का यह पैक फिलहाल सभी यूज़र के लिए नहीं है। इसे सीमित सर्कल में ही लागू किया गया है। ध्यान रहे, Airtel का इसके अलावा 219 रुपये वाला प्लान भी है, जिनकी सीधी भिड़ंत Jio के 149 रुपये और 198 रुपये वाले प्लान से है। जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी डेटा मिलता है। वहीं, 198 रुपये वाला प्लान भी 28 दिनों का है। लेकिन इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा उपलब्ध होगा। आपको तो जानकारी होगी ही कि Reliance Jio पर वॉयस कॉलिंग मुफ्त है। जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं।
Airtel द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए अन्य ऑफर की बात करें तो कंपनी ने 249 रुपये का नया प्रीपेड रीचार्ज पैक लॉन्च किया था। वहीं, 349 रुपये वाले रीचार्ज पैक को अपग्रेड किया था। 249 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराने पर यह टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को 28 दिनों तक हर दिन 2 जीबी डेटा देगी। वहीं, 349 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए हर दिन 3 जीबी डेटा मिलेगा, वो भी 28 दिनों तक। इसके लिए नया एयरटेल प्लान 499 रुपये का है। 82 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में यूज़र को हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है।