स्पोर्ट्स

फैन्स ने म्यूजियम में तोड़ डाला ‘विराट कोहली’ का कान

नई दिल्ली  अभी बुधवार को ही दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण किया गया था। म्यूजियम में विराट की इस झलक को देखने के लिए अगले ही दिन फैन्स की भीड़ उमड़ी और उनके साथ सेल्फी खिंचाने की होड़ मच गई। इस बीच फैन्स के जमघट में ऐसी अफरा-तफरी मची कि किसी फैन ने उनके इस पुतले का दायां कान ही तोड़ दिया।

 

बता दें मैडम तुसाद म्यूजियम में आने वाले आगंतुकों को यहां सिलेब्रिटीज के पुतलों के साथ फोटो खिंचाने उसे छूने की छूट होती है। तुसाद म्यूजियम की यह खास नीति इसलिए है, ताकि यहां घूमने आने वाले आगंतुक अपने हीरो के बीच खड़े होने का रियल अहसास ले सकें।

संभवत: दिल्ली के तुसाद म्यूजियम में यह पहला मौका है, जब यहां के किसी पुतले को आगंतुकों से नुकसान पहुंचा है। विराट के इस पुतले के अनावरण के बाद से ही म्यूजियम में आम दिनों की अपेक्षा कुछ भीड़ बढ़ी है। विराट के फैन्स में उनके पुतले के साथ फोटो खिंचवाने का उत्साह बढ़ता गया और इस दौरान मची अफरा-तफरी में इस पुतले का कान टूट गया।
हालांकि, घटना के बाद म्यूजियम प्रबंधन तुरंत हरकत आया और पुतले के क्षतिग्रस्त कान को जल्द ही ठीक करवा लिया गया। विराट के इस पुतले को दुरुस्त कर एक बार फिर उसे सही जगह लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *