अमृता राव को विवाह फिल्म में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. अमृता ने अपने करियर में काफी कम फिल्मों में काम किया. पर जितनी भी फिल्मों में काम किया उससे अच्छी लोकप्रियता हासिल की. अमृता का जन्म 7 जून, 1981 में हुआ था.
अमृता ने कनोसा कॉनवेंट गर्ल कॉलेज से अपनी पढ़ाई की. अमृता के मुताबिक, उनका स्कूल काफी स्ट्रिक्ट था. अपने बचपन के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैंने स्कूलिंग के दौरान ना के बराबर मस्ती की. अगर एक बटन या सुई भी इधर से उधर होती तो इसके लिए डांट पड़ती थी.”
बहुत कम लोग जानते होंगे कि अमृता को कई सारी भाषाओं का ज्ञान है. वो बहुत आसानी से हिंदी, मराठी, कोनकानी और अंग्रेजी बोल लेती हैं.
15 मई, 2016 को अमृता ने अपने बॉयफ्रेंड आरजे अनमोल के साथ बिना गुपचुप शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. अमृता संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में एक खास भूमिका निभा रही हैं.
अमृता के जीवन से जुड़ा एक रोचक किस्सा ये भी है कि जब वो 16 साल की थीं तब उन्हें क्रिकेटर नयन मोंगया पर क्रश था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में बताया. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि उस समय वो 16 साल की थीं. साथ ही उनकी बाकी साथियों को या तो सचिन तेंदुलकर पर क्रश था या नयन मोंगया पर.
साल 2007 में अमृता के पास रणबीर कपूर के अपोजिट एक फिल्म में काम करने का ऑफर आया था. यशराज की इस फिल्म में उन्हें रणबीर के साथ स्क्रीन पर एक किस सीन करना था. इस वजह से उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.