नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 10वें वर्ष भी अपने वेतन में कोई इजाफा नहीं किया है। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपये है। गुरुवार को जारी हुई वार्षिक रिपोर्ट में अंबानी ने अपना वेतन न बढ़ाने की इच्छा जताई है।
अंबानी ने सैलरी, अतिरिक्त सुविधाओं, भत्तों और कमीशन को मिलाकर कुल 15 करोड़ रुपये का ही मेहनताना लिया है जो कि वित्त वर्ष 2008-09 से एक भी रुपया नहीं बढ़ा है। इस तरह वो हर साल लगभग 24 करोड़ रुपये छोड़ रहे हैं।
यह वो समय है जब सभी के पूर्ण कालिक निदेशक जिनमें उनके कजन निखिल और हितल मेसवानी भी शामिल हैं, के 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए मेहनताने में शानदार वृद्धि देखने को मिली है। मार्च महीने में प्रकाशित हुई फोर्ब्स मैगजीन की सालाना सूची में अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बताए गए हैं। वर्ष 2018 में उनकी परिसंपत्ति 40.1 अरब डॉलर बताई गई है।
इस सूची में दुनियाभर से कुल 2,208 अरबपति शामिल थे जिसमें अंबानी का 19वां स्थान रहा है। वर्ष 2017 की सूची में उनका 33वां स्थान रहा था। अंबानी के रिश्तेदार निखिल आर मेसवानी तथा हितल आर मेसवानी का मेहनताना वर्ष 2017-18 में बढ़कर 19.99 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यह वर्ष 2016-17 में 16.85 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। इससे पहले वर्ष 2015-16 में निखिल को 14.42 करोड़ रुपये और हितल को 14.41 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी।