Box Office: वीकेंड में वीरे दी वेडिंग की इतनी कमाई, पर लगा ये झटका
मुंबई। नए ज़माने की सोच और खुल कर जीने की आज़ादी की कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से परदे पर लाने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग ने पहले वीकेंड में 36 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
शशांक घोष के निर्देशन में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया स्टारर फिल्म वीरे दी वेडिंग ने पहले तीन दिनों में 36 करोड़ 52 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने रविवार को 13 करोड़ 57 लाख रूपये की कमाई की। शनिवार को फिल्म को 12 लाख 25 हजार रूपये मिले थे यानि एक करोड़ 32 लाख की बढ़त मिली। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 10 करोड़ 70 लाख का जबरदस्त कलेक्शन ले कर सबको हैरान कर दिया है। फिल्म की ओपनिंग ने तमाम अनुमानों को धरा का धरा रख दिया क्योंकि चार से पांच करोड़ की ओपनिंग का प्रेडिक्शन किया गया था और कहा जा रहा था कि इस तरह की बोल्ड सब्जेक्ट वाली फिल्म से शायद बहुत से लोग परहेज़ करेंगे ख़ासकर नॉन-मेट्रो के लोग। लेकिन सॉलिड कमाई के कारण वीरे दी वेडिंग साल 2018 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ गई। हालांकि इस फिल्म के कलेक्शन की वो रफ़्तार कायम नहीं रह सकी जो पहले दिन थी और इस कारण वीरे दी वेडिंग वीकेंड में साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में पांचवे स्थान पर पहुंच
फिल्म वीरे दी वेडिंग कहानी है चार सहेलियों, कालिंदी पुरी (करीना कपूर), अवनी शर्मा (सोनम के आहूजा), साक्षी सोनी (स्वरा भास्कर) और मीरा सूद (शिखा तलसानिया) की। यह चारों बचपन की सहेलियां है और तकरीबन सभी अभिजात्य वर्ग से हैं। पूरी फिल्म इन चारों की दोस्ती और इनकी लाइफ से जुडी घटनाओं को दिखाया गया है । भारत में 2177 और विदेश में 470 स्क्रीन्स में रिलीज़ इस फिल्म को सोनम कपूर की बहन रिया और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
वीकेंड में करीना का हाल
साल 2016 में आई की एंड का ने तीन दिन में 25 करोड़ 23 लाख रूपये कमाये l उसी साल आई उड़ता पंजाब ने 33 करोड़ 80 लाख रूपये का कलेक्शन किया l
सोनम कपूर का वीकेंड
साल 2016 में आई नीरजा ने 22 करोड़ एक लाख रूपये का कलेक्शन किया l इसी साल आई पैड मैन ने 40 करोड़ पांच लाख रूपये की कमाई की l
उधर बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज़ हुई सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर की फिल्म बुरी हालत में शुरू हुई है। विक्रमदित्य मोटवाने के निर्देशन में बनी भावेश जोशी सुपरहीरो को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 30 लाख रुपये के आसपास की ओपनिंग ली और तीन दिन में ये फिल्म एक करोड़ के करीब पहुंची है।