जाने माने फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने कुछ समय पहले साड़ी पर बयान दिया था कि जिन महिलाओं को साड़ी पहननी नहीं आती उन्हें शर्म आनी चाहिए और अब अभिनेत्री कंगना रनोत ने साड़ी पर बयान दिया है।
मुंबई. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनोत का कहना है कि भारतीय महिलाओं को पता होना चाहिए कि साड़ी कैसी पहनी जाती है। कंगना से पहले सब्यासाची मुखर्जी ने कहा था, “मुझे लगता है कि अगर आप मुझसे कहती हैं कि मुझे साड़ी पहननी नहीं आती तो मैं कहूंगा कि आपको शर्म करनी चाहिए। यह आपकी संस्कृति का हिस्सा है।”
बयान के मुताबिक, अभिनेत्री कंगना रनोत ने फैशन और लाइफस्टाइल पत्रिका के संस्करण में अपनी राय साझा की है। उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि अगर आप भारतीय महिला हैं तो आपको पता होना चाहिए कि साड़ी कैसे पहनते हैं।
यह उन लोगों का एक रैकेट है, जो संस्कृति और पहचान के नाम पर दूसरों को शर्मिदा करना चाहते हैं।” कंगना ने पिछले महीने कान्स फिल्मोत्सव में सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनकर जलवे बिखेरे थे।