breaking news ख़बर

MP Board Result 2018: mpbse.nic.in MP Board Result 2018: कितने स्टूडेंट्स हुए पास, किसने किया टॉप, जानें 10 महत्वपूर्ण बातें

MP Board Result 2018 MPBSE Class 10 Class 12 Result: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं ) की हाईस्कूल (10वीं) व हायर सेकंडरी (12वीं) परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे सोमवार सुबह 11.15 बजे घोषित किए गए। दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के नतीजे पिछले साल की तरह एक ही दिन एक ही समय घोषित किया गया। यहां जानते हैं एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2018 से जुड़ी 10 खास बातें-

live hindustan पर रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

रिजल्ट घोषित होने पर  live hindustan पर 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

रिजल्ट घोषित होने पर  live hindustan पर 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

1. 12वीं में 68 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास हुए हैं। छात्र 64 फीसदी और छात्राएं 69 फीसदी सफल हुई हैं। इस तरह से छात्राओं ने 12वीं बोर्ड में एक बार फिर से बाजी मारी है।

2. 10वीं में 66 फीसदी पास हुए है। जो पिछले साल की तुलना में 16.68 प्रतिशत ज्यादा है। 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है।

3. 39 फीसदी फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं।

4. 12वीं में प्रदेश में सबसे अच्छा रिजल्ट नीमच का रहा है।

5. छिंदवाड़ा की शिवानी ने 12वीं आर्ट्स में 95.2 फीसदी अंक हासिल कर आर्ट्स से टॉप किया है।
– शिवपुरी के ललित पंचोली ने 98.4 फीसदी हासिल कर विज्ञान (गणित) में टॉप किया है।
– 12वीं कॉमर्स में आयुषी धेंगुला टॉपर बनी। आयुषी ने 95.7 फीसदी अंक हासिल किए।
– कृषि में संतोष रावत ने 95 फीसदी के साथ टॉप किया है।

6. 10वीं में हर्षवर्धन परमार और अनामिता ने टॉप किया है। हर्षवर्धन नीमच जिले के रहने वाले हैं। वहीं, अनामिका विदिषा की रहने वाली हैं।

7. 10वीं और 12वीं के कुल मिलाकर 283 छात्र-छात्रों ने टॉप 10 मेरिट में अपनी जगह बनाई।

8. 12वीं में जिन्हें 70 फीसदी से ज्यादा नंबर मिले हैं, उन्हें एमपी सरकार की ओर से करियर काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी।

9. सरकारी स्कूलों का रिजल्ट निजी स्कूलों से अच्छा रहा।

10. शिवराज का ऐलान- 23 हजार बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा।

– इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इन विद्यार्थियों को एक दिन पहले भोपाल बुला लिया गया था।

– पूरे प्रदेश भर से एमपी बोर्ड दसवीं और एमपी बोर्ड बारहवीं परीक्षाओं में करीब 20 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। 7.69 लाख ने 12वीं के लिए और 11.48 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करवाया था। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं, जबकि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित कराई गई थीं।

– हायर सेकंडरी व्यावसायिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी मूक-बधिर श्रेणी के अलावा डीपीएसई व शारीरिक पत्रोपाधि उपाधि 2018 का रिजल्ट भी इस मौके पर घोषित किया गया।

– एमपी बोर्ड पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक निर्धारित किए हुए हैं।

– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कि है कि 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरवायेगी। अब हमने एक फैसला और किया है कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन परिवारों के बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी।

– विद्यार्थी व उनके अभिभावक परीक्षाओं के रिजल्ट को निम्न वेबसाइट पर देख सकेंगे।
www.mpbse.nic.in
www.mpresults.nic.in
https://mpbse.mponline.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *