नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि बीएसईबी का 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 10वीं का परिणाम आज नहीं जारी किया जाएगा। अधिकारियों ने उन कयासों पर विराम लगा दिया है जिसमे कहा जा रहा था कि 10 मई को 10वीं के परिणाम घोषित हो सकते हैं। अधिकारियों ने इसे गलत बताते हुए कहा कि नतीजे मई माह में घोषित नहीं किए जाएं, बल्कि इसे जून माह में जारी किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम मई माह के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है। बोर्ड के पब्लिक रिलेशन अधिकारी राजीव दूबे ने इस बात की पुष्टि की है कि पहले 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। यह परिणाम मई माह के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है। ममुकिन है कि 14 मई को 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। लेकिन 10वीं कक्षा के परिणाम अगले माह जून में जारी किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड की परीक्षा का परिणाम तमाम छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष कुल 17.70 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।