breaking news कारोबार ख़बर दुनिया देश बड़ी ख़बरें

नीरव मोदी की कंपनी ने न्यूयॉर्क की अदालत में दी दिवालिया होने की अर्जी

neerav modi

नई दिल्ली। नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी फायरस्टार डायमंड ने न्यूयॉर्क की एक अदालत में दिवालियापन के लिए एक अर्जी दी है। अरबपति ज्वैलर्स में शुमार नीरव मोदी पर भारत में 2 बिलियन के फ्रॉड का मामला सुर्खियों में हैं। नीरव मोदी ने एलओयू के जरिए देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला किया था जिसका दायरा बढ़कर अब 12,700 हो गया है।

फायरस्टार डायमंड की ओर से अमेरिका में बैंकरप्सी की अर्जी दाखिल करना धोखाधड़ी मामले में भारतीय अधिकारियों की ओर से की जा रही जांच के रूप में सामने आया है। नीरव मोदी से जुड़े मामले की जांच और भी आक्रामक रुख लेती जा रही है। पिछले हफ्ते ही नीरव मोदी की पुरानी लॉ फर्म पर छापेमारी कर इस संबंध में कुछ अहम कागजातों को जब्त किया गया था।

नीरव मोदी और उनके चाचा मेहुल चौकसी जो कि गीतांजलि जेम्स के मालिक हैं, ये दोनों ही पंजाब नेशनल बैंक में हुए फ्रॉड मामले में मुख्य आरोपी है, जिन्होंने बीते छह वर्षों के दौरान गलत तरीके से लोन प्राप्त किया था। पीएनबी ने सोमवार को जानकारी दी थी कि यह पूरा घोटाला 204 मिलियन डॉलर से 2 बिलियन डॉलर तक जा सकता है, वहीं मंगलवार को पीएनबी के शेयर 20 महीने के निचले स्तर पर आ गए थे। गौरतलब है कि पीएनबी ही नहीं ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में भी घोटाले उजागर हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *