देश बड़ी ख़बरें मनोरंजन

Twitter पर फोलोवर्स घटने पर नाराज हुए अमिताभ बच्चन, कहा-पता नहीं ट्विटर भाई साहेब हैं, या बहन जी

Amitabh

ट्विटर से अमिताभ बच्चन की नाराजगी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. पहले जहां उनके फॉलोअर्स की संख्या घटने पर अमिताभ ने ट्वीट किया था, वहीं अब उन्हें ट्विटर पर कुछ भी पब्लिश करने में परेशानी हो रही है. इसे लेकर बिग बी ने बड़े ही मजेदार अंदाज में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर का जेंडर भी पूछ लिया है और अपनी शिकायत भी दर्ज करा दी है.

उन्होंने लिखा है कि वो कुछ भी पब्ल‍िश करते हैं तो वह इसे पब्ल‍िश नहीं होने देता. उन्होंने कहा कि टि्वटर पहले ही एक दिन में उनके दो लाख फॉलोअर्स कम कर चुका है. ये ट्वीट करते हुए अमिताभ ने शुरुआत में ही ये भी लिखा कि ट्विटर भाई या बहनजी (पता नहीं इनका जेंडर क्या है) हम कुछ छाप रहे हैं , और आप उसको छपने ही नहीं दे रहे हैं. अमां, 200,000 follower एक ही दिन में काट दिया आपने .. अब इसे तो मत काटो यार!! अब इतना भी ज़ुल्म न करो.

इससे पहले बिग बी ने फॉलोअर्स कम होने पर नाराजगी जताते हुए टि्वटर छोड़ने की धमकी दी थी. उनके दो लाख फॉलोअर्स कम कर दिए गए थे. अमिताभ ने टि्वटर पर आरोप लगाते हुए लिखा था, ‘ट्विटर? आपने मेरे फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी? हाहाहाहा… यह मजाक है. समय आ गया है कि मैं आपसे अलविदा लूं. इस यात्रा के लिए शुक्रिया. समुद्र में और भी ‘मछलियां’ हैं, जो आपसे भी ज्यादा एक्साइटिंग हैं.’

जहां तक अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स कम होने की बात थी, तो एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ऐसा कई ट्विटर अकाउंट्स के साथ हुआ है. इनमें दुनियाभर के कई बड़े सेलेब्स के अकाउंट शामिल थे. फेंक अकाउंट्स की छटनी के दौरान ही फॉलोअर्स कम हुए थे. रिपोर्ट्स का दावा था कि कई सेलेब्रिटीज ने फॉलोअर्स खरीदे थे या ‘देवुमी’ नाम की कंपनी की मदद ली थी, जो फेक फॉलोअर्स बढ़ाने का काम करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *