ख़बर मनोरंजन

एक बार फिर सलमान ने अरिजीत सिंह से छीना अपना गाना

Salman Khan

ऐसा लग रहा है कि साल 2014 से अरिजीत सिंह को लेकर शुरू हुआ सलमान खान का गुस्सा आज भी शांत नहीं हुआ। सलमान का अपनी फिल्म के गाने के लिए अरिजीत सिंह की जगह किसी और सिंगर को रिप्लेस करने का सिलसिला अब भी जारी है। एक बार फिर सलमान ने एक फिल्म के गाने से अरिजीत को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

ताजा रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि सलमान खान ने ‘वेलकम टु न्यू यॉर्क’ के गाने ‘इश्तिहार’ के लिए अरिजीत की जगह पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को चुना है। हालांकि, यहां आपको यह भी बताना चाहेंगे कि इस फिल्म में सलमान इस फिल्म में बस थोड़ी ही देर के लिए कैमियो रोल में दिखेंगे। सलमान ‘वेलकम टु न्यू यॉर्क’ के एक गाने ‘नैन फिसल गए’ में सोनाक्षी सिन्हा के साथ नज़र आएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सलमान अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ का ‘जग घूमया’ गाना अरिजीत से छीनकर राहत फतेह अली खान को और ‘टाइगर जिंदा है’ का गाना ‘दिल दियां गलां’ आतिफ असलम को दे चुके हैं। सलमान की फिल्म के ये गाने हिट साबित हुए।

यह मामला साल 2014 से शुरू हुआ था। दरअसल एक अवॉर्ड शो में अरिजीत को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला। जब अरिजीत को अवॉर्ड के लिए मंच पर बुलाया गया तो सलमान ने उन्हें मजाक में पूछा, ‘सो गए थे?’ तो अरिजीत ने उनके होस्ट करने के अंदाज़ को लेकर जवाब में कह डाला, ‘आपलोगों ने सुला दिया था यार तब से।’ फिर क्या था, सलमान ने बिना किसी तैयारी के जवाह में उनके उसी गाने को निशाने पर ले लिया, जिसके लिए उन्हें यह अवॉर्ड दिया जा रहा था। उन्होंने अवॉर्ड और बधाई देने से पहले यहां तक कह डाला, ‘इसमें हमारा कोई दोष नहीं है, जब ऐसे गाने (तुम ही हो) बजते रहेंगे तो इसमें तो नींद ही आएगी यार।’

हालांकि, सलमान के एक करीबी सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया है कि उस रात जो कुछ भी हुआ वह सब सिर्फ हंसी-मजाक था। उन्होंने कहा, ‘सलमान वैसा ही मजाक कर रहे थे, जैसा कि अरिजीत ने किया। ऐसी कोई दुर्भावना नहीं थी। इस मामले को लेकर उन्हें बेकार में दबंग ठहराया जा रहा है। अरिजीत को लेकर सलमान के मन में कोई शिकायत नहीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *