breaking news ख़बर दुनिया देश बड़ी ख़बरें

ओमान में आज पीएम मोदी जायेंगे इस जगह, करेंगे शिव दर्शन

नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए रांची में सुरक्षा व्यवस्था दी गयी है बढ़ा, बड़ी संख्या में पुलिस बलों को कर दिया गया है तैनात ।

मस्कट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं और इस बार वे खाड़ी देशों के दौरे पर हैं। विदेशी देशों से संबंधों की मजबूती पर जोर दे रहे पीए मोदी सोमवार को ओमान के मस्कट में शिव मंदिर और सुलतान कबूस ग्रांड मस्जिद जाएंगे। साथ ही पीएम यहां कई कंपनियों के सीईओ से मुलाकात भी करेंगे। बता दें कि दुबई यात्री के बाद पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर ओमान पहुंचे हैं।

तीन एशियाई देशों की यात्रा का यह उनका अंतिम पड़ाव है। यहां वह अोमान के सुल्तान कबूस बिन सैन अल सैद, उप प्रधानमंत्री बिन मसूद अल सईद  से मुलाकात करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने दुबई के आपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले चार साल में भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है। अब भारत विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। पहले लोग पूछते थे कि होगा या नहीं होगा? आज पूछते हैं कि मोदी जी बताओ कब होगा। पहले निराशा के दिन भी हमने देखे हैं। आज विश्वास है कि होगा तो अभी होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यूएई से हमारा रिश्ता सिर्फ कारोबार का नहीं है। यह एक पार्टनरशिप है। खाड़ी देशों के विकास में यहां रहने वाले 30 लाख भारतीयों ने भी अहम योगदान किया है। वह उनके सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे। दुबई में मिनी भारत बसता है। संबोधन के दौरान कई बार मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *