तकनीक

व्हाट्सऐप के इस फीचर का मजा अब आप जल्द ही कंप्यूटर पर भी उठा सकेंगे

whatsapp web will support voice and video calls on desktop

नई दिल्ली : व्हाट्सऐप यूजर्स अब वीडियो और वॉइस कॉलिंग का मजा जल्द ही कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी उठा सकेंगे। यूजर्स व्हाट्सऐप वेब के 0.2.8299 वर्जन पर वीडियो और वॉइस कॉल कर सकेंगे।

कंप्यूटर पर इस तरह कनेक्ट करें WhatsApp 

कंप्यूटर पर व्हॉट्सएप कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले web.whatsapp.com लॉग इन करें। फिर इसके बाद मोबाइल में व्हॉट्सएप खोले और WhatsApp Web पर क्लिक करके QR कोड स्कैन करें। आपको ये ध्यान रखना होगा कि आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट रहे।

व्हाट्सएप ने अभी हाल भी में इंडिया में पेमेंट फीचर एंड्रॉइड आईओएस के बीटा वर्जन पर जारी किया था। यूजर्स इस नये फीचर्स का लाभ उठाकर पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग काफी समय से कर रहा था।

पूरी दुनिया में वाट्सएप के 1.5 अरब मासिक यूजर्स हैं, जिसमें 20 करोड़ से अधिक मासिक एक्टिव यूजर्स इंडिया के हैं। वाट्सएप के 1.5 अरब यूजर्स एक दिन में करीब 60 अरब मैसेज एक-दूसरे को भेजते हैं। फेसबुक ने 19 फरवरी 2014 को 19 अरब डॉलर में वाट्सएप का अधिग्रहण किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *