मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार शाम कुछ देर के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया, ‘वह पीठ के निचले हिस्से में शिकायत के साथ अस्पताल आए थे। उन्हें इंजेक्शन देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’ दिन में आई खबरों से पता चला है कि अभिनेता गेस्ट्रोइन्टेस्टाइनल समस्या से पीड़ित हैं तथा इसके साथ ही उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में भी दर्द था।
बिग बी इन दिनों अपने अगली फिल्मों के प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त चल रहें हैं, लेकिन अचानक उठे इस दर्द के कारण उन्हें तुरंत हॉस्पिटल जाना पड़ा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही अमिताभ और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट का टीजर रिलीज हुआ। दोनों कलाकार 27 साल के बाद एक साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म एक गुजराती नाटक पर आधारित है।
इसमें अमिताभ और ऋषि कपूर, दोनों ही बुजुर्ग के रोल में दिख रहे हैं। अमिताभ ने ऋषि कपूर के पिता का रोल निभाया है। टीजर के एक दृश्य में वह ऋषि कपूर को यह कहते हुए नजर आते हैं कि वह पहले ऐसे पिता होंगे, जो अपने बेटे को ओल्ड ऐज होम भेज रहे हैं।